Breaking News

लोकतंत्र के लिए डाले वोट, 66.20 प्रतिशत रहा मतदान

कोटा । बून्दी जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के महापर्व पर मतदान दिवस पर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र हिंडोली, केशवरायपाटन व बून्दी में मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाया सभी मतदान बूथों पर शान्तिपुर्ण मतदान जारी है।  सुबह सुबह मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लाईन देखी गई।


भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने लोकतंत्र के इस महाउत्सव में दिल खोलकर वोट किया

लेकिन गर्मी का दौर शुरु होते ही मतदाताओं की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। लेकिन शाम को भीड़ उमड़ पड़ी कई पोलिंग बूथों पर शाम 6 बजे के बाद तक वोटिंग हुई जिले में कुल 66.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया 


हिंडोली विधानसभा में पांच जगह गोकुलपुरा, दबलाना, अशोकनगर, बम्बूली देवपुरा मशीनें बदली गई  पोलिंग बुथ पर ईवीएम खराब हुई जिससे करीब आधे घण्टे मतदान रुका रहा ।  ईवीएम मशीन बदलने के बाद मतदान शरू हो पाया  हिंडोली में शाम तक 62.24, केशवरायपाटन में 66.5, व बून्दी में 70.79 प्रतिशत मतदान हुआ  80 प्रतिशत दिव्यांगों ने मतदान किया बून्दी जिले ने 900 पोलिंग बूथ बनाये गए थे ।


कई मतदान बूथों पर मतदाताओं मे विशेष उत्साह देखने को मिला।  सुबह जरुर कई जगह मतदान केन्दों पर ईवीएम में दिक्कत आ गई थी। जिन्हे सुधार लिया गया । इस दौरान सेक्टर प्रभारी व पुलिस मोबाईल टीम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे और मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते नजर आए ।  सभी मतदान बूथों पर छाया पानी की माकूल व्यवस्था रही ।

No comments