रोडवेज बस की चपेट से 7 वर्षीय मासूम की मौत
कोटा । बून्दी जिले के नैनवां थाना क्षेत्र के गुरजनिया के रोडबेज बस की चपेट में आने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई । मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर स्टेट हाइवे 34 पर जाम लगा दिया । सूचना पर नैनवां थाना डिप्टी डिप्टी कैलाश चौधरी मय जाप्ते के मोके पर पहुचे , परिजनों से समझाइस कर शांत करवाया वही जाम को हटवाया गया ।
जानकारी के अनुसार गुरजनिया मोड़ पर दोपहर 3 बजे कोटा से जयपुर की ओर तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने मासूम को टक्कर मार दी । बस के टायर की चपेट में आने से मासूम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । घटना से आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर जाम लगाकर खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना को बुलाने की मांग की ।
जाम लगने से स्टेट हाइवे 34 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । जाम की सूचना पर डीएसपी कैलाश चंद जाट मय जाप्ते मोके पर पहुचे । आधे घंटे की समजाइस के बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया । ओर शव को पोस्टमार्टम के लिये नैनवां चिकित्सालय लेकर आये । जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया । पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
No comments