Breaking News

चेटीचंड की झांकियां पुरस्कृत

अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर के तत्वाधान में मनाए गए चेटीचंड महोत्सव के अंतर्गत 6 अप्रैल 2019 को निकाली गई शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ झांकियो को आज झूलेलाल धाम में संत ओमप्रकाश शास्त्री जतोई दरबार के प्रधान सेवक फतनदास विधायक वासुदेव देवनानी,सुरेश सिंधी,प्रकाश टहिल्यानी सहित संत महात्माओं व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी ने जो बताया कि इस अवसर पर शेष रही झांकियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के महासचिव व चेटीचंड मेला कमेटी के सहसंयोजक जयकिशन पारवानी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ झांकियों में प्रथम ए पुरस्कार सिंधी स्वर्णकार (वढ़रिया )नवयुवक मंडल अजमेर की झांकी श्री शनिदेव कौवे पर विराजमान को प्रथम बी पुरस्कार परिवार क्लब दुख भंजन दरबार श्रीनगर रोड अजमेर की झांकी शिवजी की जटाओं में गंगा मैया द्वितीय A पुरस्कार नवयुवक मंडल अजय नगर की झांकी श्री मंगल कलश (श्री गणेश भगवान की आरती) द्वितीय B पुरस्कार सतगुरु ग्रुप सी ब्लॉक पंचशील नगर की झांकी इसरो (भारत शक्ति प्रदर्शन) को तृतीय A पुरस्कार शक्ति दर्शन मंदिर रामनगर की झांकी बाबा भोलेनाथ नरमुंड पर खोपड़ी पर अगोड़ा तृतीय B पुरस्कार रॉयल क्लब जनता कॉलोनी वैशाली नगर की झांकी सूर्य उदय के समय माता पार्वती के दर्शन को दिया गया

इसी प्रकार उत्कर्ष झूलेलाल की झांकी का प्रथम पुरस्कार द ग्रुप आफ ठठेरा चौक की झांकी शंख में झूले लाल द्वितीय पुरस्कार सिद्धिविनायक ग्रुप नवाब का बेड़ा की झांकी चांद पर घूमते हुए पुष्प पर झूलेलाल विराजमान उत्कृष्ट झूलेलाल की झांकी का तीसरा पुरस्कार सिंधी युवा समिति झूलेलाल मोहल्ला दिल्ली गेट अजमेर की झांकी कुए पर झूलेलाल को दिया गया।

सर्वश्रेष्ठ डांडिया टीम का  प्रथम पुरस्कार जय भोले क्लब सीता गौशाला आशा गंज अजमेर को द्वितीय पुरस्कार तारकेश्वर महादेव क्लब यूआईटी कॉलोनी अजय नगर को तृतीय पुरस्कार व  नाइस क्लब के के कॉलोनी मलूसर रोड को दिया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हेमनदास छबलानी के अनुसार इस अवसर पर झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ट्रस्ट की ओर से अनुदान राशि का वितरण किया गया

पुरस्कार वितरण कमेटी के श्री ताराचंद लालवानी व शंकर बदलानी के अनुसार सिंधी समाज की धार्मिक ,सामाजिक, व्यवसायिक संस्थानों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सहयोग सराहनीय रहा
 ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमनानी ने बताया कि इस अवसर पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बरसों से सहयोग देने वाले लोगों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया
प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार इस अवसर पर ट्रस्ट के संतोष कुमार भावनानी, एडवोकेट पदम लखानी, हीरालाल कलवानी, पारस लौंगानी, मनोहर मोटवानी, तुलसीदास सोनी,महेंद्र तीर्थाणी, जयकिशन लख्यानी,राजकुमार हरिरामानी,कहैयालाल सोनी, मनोज पमनानी मनीष पारवानी कुमार लालवानी गौरव मीरवानी जोधाराम टेकचंदानी ओम प्रकाश हीरानंदानी जी डी वरिंदानी प्रकाश जेठरा राधाकिशन आहूजा एम टी वाधवानी अशोक तेजवानी महेश सावलानी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कमला गोकलानी भरत गोकलानी ने किया अंत में पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीयों ने व मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने चार दिवसीय चेटीचंड महोत्सव में सहयोग देने वाले सिंधी समाज की समस्त धार्मिक सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थाओं व्यापारिक संस्थाओं झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं शोभा यात्रा मार्ग पर सजावट करने,प्रसाद आदि वितरण करने वालों के साथ ही जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन व  प्रिंट मीडिया  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि का भरपूर सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया है।

No comments