Breaking News

वीडियो : आनंदपाल एनकाउंटर मामले में अब अशोक गहलोत ने भी की सीबीआई जांच की मांग

Jaipur, Rajasthan, Ashok Gehlot, Anand Pal Singh, Police Encounter, CBI Probe, Rajasthan News
जयपुर। बीते महीने की 24 तारीख को पुलिस द्वारा किए गए आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उतर आए हैं। गहलोत ने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच के करवाकर सरकार को जवाब देना चाहिए।

आनंदपाल सिंह एनकाउंटर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सरकार से सीबीआई की जांच की मांग की है। गहलोत ने कहा है कि उनके कार्यकाल में भी दारिया एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की बात कही थी, जिसे उनकी सरकार ने माना था। हालांकि सीबीआई ने इस मामले को नहीं लिया था, तो कोर्ट ने इसमें सीबीआई को आदेश दिए थे।

गहलोत ने कहा कि, ऐसे में जब पुलिस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं और लोग सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हैं, तो ये मौजूदा सरकार का फर्ज है कि इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब दिया जाए।


गौरतलब है कि पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की मौत होने के बाद एक ओर जहां पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं आनंदपाल की मौत के 9 दिनों के बाद भी आनदंपाल के शव का दाह संस्कार नहीं हुआ है। आनंदपाल के परिजन इस मांग पर अड़े हुए हैं कि जब तक इस मामले में सीबीआई जांच नहीं कराई जाती है, जब तक वे आनंदपाल के शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे।

No comments