लायन गांधी दंपति सम्मानित
अजमेर। लायंस क्लब के प्रांतीय विशेष सचिव व अजमेर उमंग के चार्टर अध्यक्ष एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी एवम पूर्व अध्यक्ष लायन आभा गांधी को सेवा के क्षेत्र में कार्य करने पर एक बार फिर से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई 2 के संभाग 6 का सम्भागीय अधिवेशन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में आयोजित दिल से-19 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय निदेशक मुम्बई निवासी राजू विनोद मनवानी, विशिष्ठ अतिथि नगर निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने गांधी दंपति को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
सम्भागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने लायंस क्लब अजमेर उमंग के लायन सदस्यो द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह, केंसर जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने, मतदाता जागरूकता, जिला प्रशासन के साथ जन सहयोग के कार्य,पीड़ित मानव, बीमार व्यक्ति के इलाज, जरूरतमंद व्यक्ति अशक्तजनो की सहायता, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, राजकीय विद्यालयों विशेषकर ग्रामीण विद्यालयों में सेवा कार्य करने के लिए प्रसंशा की। इस उपलब्धि पर मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, पूर्व प्रान्तपाल लायन विनयचंद सोगानी, लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा सहित अन्य ने गांधी दंपति को बधाई दी ।
सम्भागीय अध्यक्ष लायन अजय गोयल ने लायंस क्लब अजमेर उमंग के लायन सदस्यो द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह, केंसर जागरूकता में उल्लेखनीय कार्य करने, मतदाता जागरूकता, जिला प्रशासन के साथ जन सहयोग के कार्य,पीड़ित मानव, बीमार व्यक्ति के इलाज, जरूरतमंद व्यक्ति अशक्तजनो की सहायता, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, राजकीय विद्यालयों विशेषकर ग्रामीण विद्यालयों में सेवा कार्य करने के लिए प्रसंशा की। इस उपलब्धि पर मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, पूर्व प्रान्तपाल लायन विनयचंद सोगानी, लायन मणिलाल गर्ग, लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन आर के अजमेरा सहित अन्य ने गांधी दंपति को बधाई दी ।
No comments