Breaking News

807 वां उर्स : संभागीय आयुक्त ने की प्रशासनिक व्यस्थाओं की समीक्षा

अजमेर। संभागीय आयुक्त एल.एन. मीणा ने कहा कि सूफी संत ख्वाजा माईनुद्दीन चिश्ती के 807 वें उर्स के लिए पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, यातायात एवं अन्य सभी इंतजाम समय पर पूर्ण कर लिए जाएं तथा सभी विभाग मुस्तैदी से कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाह करें।
   
संभागीय आयुक्त गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 807 वें उर्स में किए जाने वाले प्रशासनिक इंतजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उर्स में समस्त व्यवस्थाएं समयबद्धता एवं आपसी समन्वय के साथ सुनिश्चित करें। यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेला है। जिसे भव्यता प्रदान करते हुए जायरीनों की सुविधाओं का ध्यान रखें।
   
उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि कायड़ विश्राम स्थली एवं मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सतत् रूप से चले इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर भी सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो। उन्होंने कचरा समय पर उठाने, आवारा जानवरों को रात्रि में ही पकड़ने के निर्देश दिए।
   
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। विश्राम स्थली एवं दरगाह में सी.सी. टी.वी कैमरे लगाए गए है। पुलिस का नियंत्रण कक्ष इस दौरान 24 घण्टे कार्य करेगा। भीड़ नियंत्रण के लिए जुम्मे की नवाज पर धानमण्डी एवं निजाम गेट के पास वरिष्ठ अधिकारी लगाए जाएं।
   
उन्होंने परिवहन अधिकारी से कहा कि विश्राम स्थली, रेलवे एवं बस स्टैण्डों पर यातायात व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदर्शित की जाए साथ ही टैम्पों एवं बसों में यात्रियों से लिए जाने वाले किराए की सूची भी दरों का निर्धारण कर जगह -जगह प्रदर्शित की जाए। तारागढ़ पर जाने वाले वाहनों पर नियंत्रण रखने तथा परिवहन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
   
उन्होंने जलदाय विभाग को पानी की पुख्ता व्यवस्था करने तथा लिकेज ठीक करने के निर्देश दिए है। पेयजल का नियमित रूप से परीक्षण करने तथा मेला क्षेत्र में बिजली की माकुल व्यवस्था हो, वहीं सड़कों के पेचवर्क तत्काल सही कर दिए जाएं। उन्होंने रसद अधिकारी को खाने के पैकेट सस्ती दरों पर अच्छी गुणवत्ता का उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
   
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजीव नार्जरी ने बताया कि मेले के दौरान समस्त आपातकालिन सेवाएं हर समय तैयार रहें। बेरिकेटिंग एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यतियों पर नजर रखी जा रही है।  लोगों को भी जागरूक रहने के लिए कहा जा रहा है।
   
बैठक में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक ढाबे एवं रेस्टोरेन्ट मालिक को व्यावसायिक गैस का उपयोग करने से पूर्व फायर इक्यूपमेन्ट लगाने होंगे ताकि किसी भी अनहोनी में कठिनाई नहीं हों। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को गैस के दुरूपयोग एवं अवैध रिफलिंग पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिये। गैस के उपकरण आईएसआई मार्का के ही उपयोग में लिये जायें। गैस सिलेंडरों की जांच के लिए नगर निगम, रसद एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। रोडवेज द्वारा 105 बसों का संचालन होगा। रोडवेज प्रबंधक रात्रि के समय आने वाली रेलों के समय के अनुसार बसों को संचालित करें।
   
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक कुवंर राष्ट्रदीप ने कहा कि दरगाह कमेटी आस्थाना शरीफ सहित समस्त भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए। साथ ही जो भी स्वयं सेवक मेले के दौरान यहां रहेंगे वे यहां की रीति निति के अनुसार ही कार्य करेंगे। उनका भी सत्यापन कराया जाएगा।
   
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, एडीए के आयुक्त निशान्त जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम.एल.नेहरा एवं अबु सूफियान चौहान, दरगाह नाजीम शकील अहमद, नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र रलावता सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण तथा दरगाह कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments