Breaking News

राजस्थान दिवस पर निकलेगा मशाल जुलूस, स्वीप गतिविधियों से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक

अजमेर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके तहत 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान दिवस तक कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इनमें समस्त विभागों, गणमान्य नागरिकों एवं संस्थाओं की भागीदारी आवश्यक है। इसके अन्तर्गत 30 मार्च तक राजकीय संग्रहालय में स्वीप गतिविधियां आयोजित होगी। इसके प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ है। राजस्थान दिवस 30 मार्च को गांधी भवन में राजकीय संग्रहालय तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही दीपदान का कार्यक्रम भी होगा। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा को प्रभारी तथा उप पंजीयक प्रथम श्री रामकुमार टाडा को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है। उपखण्ड स्तर पर भी मशाल जुलूस एवं दीपदान के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

उन्होंने कहा कि इसी क्रम में एक अप्रेल को माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालय विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकालकर मतदान का संदेश प्रदान किया जाएगा। उपखण्ड स्तर पर स्थानीय विद्यार्थी प्रभातफेरी निकालकर जागरूकता पैदा करेंगे। प्रभातफेरी गतिविधी के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद लखारा तथा सहायक प्रभारी माध्यमिक शिक्षा के सहायक निदेशक श्री अजय कुमार गुप्ता होंगे। उपखण्ड स्तर पर 3 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में विद्यार्थी मतदाता मेले आयोजित होंगे। रंगोली बनाकर मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा एवं राजेन्द्र प्रसाद जोशी को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को अजमेर से पुष्कर तक मानव श्रंखला बनाई जाएगी। इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर वोट अजमेर वोट की मानव संरचना बनाई जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एल. वैष्णव को प्रभारी बनाया गया है। जिले के पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों के साथ लोकतंत्र से संबंधित चर्चा अतरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद लखारा के द्वारा की जाएगी। इसके लिए सहायक प्रभारी कोषाधिकारी कश्मीर सिंह होंगे। अगामी 10 अप्रैल को विधानसभा क्षेत्रों एवं उपखण्ड स्तर पर विभागीय कर्मचरियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडियाकर्मियों द्वारा प्रभातफेरी आयोजित की जाएगी। इसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद कुमार सेंगवा तथा सहायक प्रभारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चंद्र शर्मा और अमर सिंह राठौड़ है।

उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदाता सखी मेले आयोजित होंगे। ये मेले महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर के मार्गदर्शन में होंगे। पीसांगन में 11 अप्रैल, केकड़ी में 12 अप्रैल, किशनगढ़ में 23 अप्रैल तथा मसूदा (बिजयनगर ) में 18 अप्रैल को मतदाता सखी मेले होंगे। इसी प्रकार 13 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या में मतदान की अपील की जाएगी। इसके प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ है। जिला एवं उपखण्ड स्तर पर समस्त विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पुलिस, रेलवे, सीआरपीएफ के द्वारा 16 अप्रैल को साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा और सहायत प्रभारी जिला खेल अधिकारी अभिमन्यू सिंह है। वोट मैराथन का आयोजन 20 अप्रैल को किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल वोट मैराथन की प्रभी एवं प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना और एडीएम अरविंद कुमार सेंगवा सहायक प्रभारी होंगे।

उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग के लोगों की मानव संरचना का निर्माण पटेल मैदान में 23 अप्रैल को किया जाएगा। इसे साथ -साथ जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में केम्पस एम्बेसेडर का प्रशिक्षण प्रदान कर जनता को प्रेरित करवाया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ए.एल.वैष्णव, कैलाश चंद लखारा, अरविंद कुमार सेंगवा, प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना, पुलिस अधीक्षक राष्ट्रदीप तथा सीआरपीएफ के ग्रुप कमानडेण्ट अपस्थित थे।

No comments