Breaking News

लेखक व कवि सम्मेलन में देवनानी और कृपलानी का हुआ संबोधन

अजमेर।  राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा अखिल भारतीय लेखक एवं कवि सम्मेलन झालाना ऑफिर्सस इन्सीट्यूट जयपुर में संपन्न हुआ जिसमें देष के जाने माने 100 से अधिक लेखक, साहित्यकार व कवियों ने भाग लिया सम्मेलन में सिंधी साहित्य, कला एवं संस्कृति के संवर्द्धन के अलावा प्राथमिक षिक्षा में सिंधी भाषा की अहमियत व सिन्धी रिति रिवाजों आदि पर अपने विचार प्रकट किये। 

समाज के जेठानन्द लालवानी ने बताया कि सम्मेलन में जोधपुर शहर से सिंधी कल्चरल सोसाईटी के लेखक व रंगकर्मी  हरीष देवनानी व भारतीय सिन्धु सभा की श्रीमती लीला कृपलानी ने भी अपना सम्बोधन दिया। मुख्य अतिथि जगरुप सिंह यादव जिला कलक्टर, जयपुर व अध्यक्षता के.सी.वर्मा प्रशासक राजस्थान सिन्धी अकादमी व सम्भागीय आयुक्त ने की। कार्यक्रम चार सत्रों में किया गया। इस अवसर पर अकादमी सचिव ईश्वर मोरवानी, पूर्व अध्यक्ष नरेश कुमार चन्दनानी, मोहन वाधवानी, भगवान अटलानी, साहित्यकार हरीष करमचन्दानी, अर्जुन कृपलानी, राजेश खत्री, कमला गोकलानी, संयोजक लक्ष्मण भम्भानी, डॉ. जेठा लालवानी आदि द्वारा विचार प्रकट किये गये। खुले सत्र में रोमा चान्दवानी ने सिंधी भाशा पर सम्बोधन किया।

No comments