Breaking News

जलापूर्ति रहेगी सामान्य

अजमेर। अजमेर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 23 एवं 24 अगस्त को जलापूर्ति सामान्य रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण श्रीवास्तव ने बताया कि थडोली से नसीराबाद के मध्य 1500 एमएम की पाइप लाइन में केकड़ी आफटेक पर वाॅल्व में हो रहा लीकेज आंशिक नियंत्रित कर लिया गया है एवं लीकेल को बिना शट-डाउन लिये ओर कम करने की कार्यवाही जारी है। अतः 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से प्रस्तावित शट-डाउन फलहाल स्थगित किया गया है।

No comments