Breaking News

श्रद्धा से मनाया संत हाथीराम का मेला

जोधपुर। प्रतापनगर स्थित संत कवंरराम सिंधी धर्मशाला के पास संत हाथीराम मंदिर में संत शिरोमणि हाथीराम महाराज का एक दिवसीय वार्षिक मेला श्रद्वा से मनाया गया।

मंदिर सेवादार रमेश कुमार व नितेश बच्चानी ने बताया कि सुबह संत की मूर्ति पर पंचामृत अभिषेक के बाद महाआरती की गई। शाम के सत्र मे सुखमणि का पाठ किया गया। मेले के दौरान भक्ति संध्या आयोजित की गई। भगत लक्ष्मणदास, संजय, अशोक रोगा आदि द्वारा संत की जीवनी पर भजनों की प्रस्तुति दी। पल्लव की रस्म के बाद महाप्रसादी की गई।

No comments