Breaking News

चेटीचंड की पूर्व संध्या पर "झूलेलाल धाम" से निकलेगी विशाल वाहन रैली

अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव पर झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा शुक्रवार 5 अप्रैल को विशाल रैली निकाली जाएगी।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत ध्वजारोहण, वाहन रैली, जनेऊ संस्कार, मुंडन संस्कार,विशाल वाहन रैली, बहराणा साहब, विशाल शोभायात्रा, आम भण्डारा व परंपरागत सिंधी भगत का आयोजन किया जाएगा।

ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि वाहन रैली 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे झूलेलाल धाम से शुरू होकर गंज गुरुद्वारा, ऋषि धाटी, पुष्कर रोड, आदित्य आश्रम, पंचोली चौराहा, कृष्णा कॉलोनी, मितल हॉस्पिटल, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के पास वाले रोड से होती प्रेम प्रकाश आश्रम रोड, झूलेलाल मंदिर, गुप्ता पान हाउस वैशाली नगर, बजरंग गढ़, महावीर सर्कल, नसींया, आगरा गेट, नया बाज़ार, चुड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाज़ार, क्लोक टावर, पान दरीबा पड़ाव, कैसर गंज चौराया से डिग्गी बाज़ार झूलेलाल मंदिर से प्लाज़ा, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाज़ार, दरगाह बाज़ार, धान मंडी, देहली गेट होती हुई झूलेलाल धाम पर समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि वाहन रैली को सफल बनाने के लिए कमेटियों का गठन कर कार्य विभाजन किया गया है। उन्होंने समस्त पूज्य सिंधी पंचायतों, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यवसायिक, सामाजिक  संस्थाओं के युवा वाहन रैली में शामिल हो। विशाल रैली को लेकर सिंधी समाज  में काफी उत्साह है।

No comments