Breaking News

सिंधी यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में सिंधी फिल्म का प्रदर्शन

जोधपुर। सिंधी यूथ वेलफेयर सोसाइटी  के तत्वाधान मे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित सिन्धी फ़िल्म तुहिंजे प्यार मे 24मार्च रविवार 2019को ओल्ड कोहिनूर सिनेमा मे प्रदर्शित की गई।     काफ़ी तादाद में लोगो द्वारा उत्साह एवं उमंग से इस फ़िल्म को देखा। सिंधी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के उदेश्य से इस फ़िल्म का प्रदर्शन जोधपुर में पहली बार 24एवं 25मार्च को किया जा रहा है। फिल्म में पारिवारिक एवं सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया जिसे दर्शकों द्वारा सराहनीय कहा गया। 

सिंधी यूथ के उपाध्यक्ष प्रदीप वरदानी ने बताया की इस फिल्म के व्यवस्थित संचालन में संस्था के अध्यक्ष प्रेम थदानी के नेत्रृत्व मे भगवान मुलानी, गिर धारीपारदासानी, भगवान शिवलानी, नरेंद्र लोकवानी, अशोक कलवानी, राधाकृष्ण बालानी,  रमेश झामनानी, डी के परयानी, जीतेन्द्र आईदासानी, मनोहर मोरदानी, तीर्थ डोडवानी, किशन दासानी, प्रदीप कोटवानी आदि का सहयोग सराहनीय रहा। सिंधु महल के अध्यक्ष कन्हैयालाल टेवानी एवं राजकुमार परनामी का भी विशेष  सहयोग रहा।

No comments