Breaking News

लोकायुक्त कोठारी ने बकाया प्रकरणों की समीक्षा

अजमेर। लोकायुक्त न्यायमूर्ति सज्जन सिंह कोठारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी लोकायुक्त कार्यालय को प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण एवं जवाब देने में गंभीरता से काम करें। परिवेदनाओं का जवाब समय पर भिजवाया जाए।
   
लोकायुक्त न्यायमूर्ति सज्जन सिंह कोठारी ने अजमेर में विभिन्न विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त कार्यालय को प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण आवश्यक है। जिला प्रशासन  परिवेदनाओं का तार्किक निराकरण करें।
   
उन्होंने  अजमेर जिले से संबंधित प्रकरणों में प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अजमेर जिला कलक्ट्रेट, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, जिला परिषद तथा अन्य विभागों से संबंधित मामलों में अधिकारियों से जानकारी ली। ज्यादातर प्रकरणों में जवाब प्रेषित कर दिए गए। लोकायुक्त कोठारी ने शेष प्रकरणों में आ रही कठिनाईयों को समझा तथा शीघ्र जवाब देने के निर्देश दिए।
   
बैठक में लोकायुक्त सचिवालय के सचिव उमाशंकर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर एम.एल.नेहरा, जिला परिषद के एसीईओ ज्योति ककवानी, एडीए के आयुक्त निशान्त जैन, सचिव हेमन्त माथुर, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments