बड़जात्या अध्यक्ष व रूपश्री जैन उपाध्यक्ष निर्वाचित
अजमेर। जैन सोशल ग्रुप अजमेर के चुनाव एडवेंचर पार्क पुष्कर में निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें पहली बार 2 वर्षों (2019-2021)के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सुभाष बड़जात्या अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रूप जैन, सचिव सुनील दोशी, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र जैन व संयुक्त सचिव अमित जैन निर्वाचित किए गए ।
समूह के अध्यक्ष सुभाष बड़जात्या ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप एक अंतरराष्ट्रीय ग्रुप है जिसकी अजमेर शाखा कई सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाती है, जिसके तहत कई बार रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, मानसिक विकलांग व गरीब बच्चों हेतु कई सुविधाएं प्रदान करना विद्यालयों में स्वेटर व वस्त्र वितरण(चाचियावास स्थित शुभदा संस्थान में), लोहागल रोड स्थित ज्ञानम संस्थान में दरिया पाठ्य सामग्री व पायदान वितरण, बधिर विद्यालय में बाल मेला के दौरान जैन सोशल ग्रुप की तरफ से 2 स्टाल लगाकर योगदान दिया जाता है इस से प्राप्त आय को वहीं संस्था में प्रदान किया जाता है, आदि का आयोजन करते हैं। उपाध्यक्ष रूपश्री जैन ने बताया कि आगामी सत्र में महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही स्वास्थ्य संबंधी भी अनेक नई गतिविधियां आयोजित की जाएगी ।
इस दौरान बड़ा धड़ा एवं पुलक मंच अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, एवं जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष आरके बोहरा, प्रमोद सोगानी, आर.के. पाटोदी, विनय गदिया, इंदु जैन, संजय सोनी, विमल गट्टी, अशोक जैन, अनिल जैन सहित जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे।
समूह के अध्यक्ष सुभाष बड़जात्या ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप एक अंतरराष्ट्रीय ग्रुप है जिसकी अजमेर शाखा कई सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाती है, जिसके तहत कई बार रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, मानसिक विकलांग व गरीब बच्चों हेतु कई सुविधाएं प्रदान करना विद्यालयों में स्वेटर व वस्त्र वितरण(चाचियावास स्थित शुभदा संस्थान में), लोहागल रोड स्थित ज्ञानम संस्थान में दरिया पाठ्य सामग्री व पायदान वितरण, बधिर विद्यालय में बाल मेला के दौरान जैन सोशल ग्रुप की तरफ से 2 स्टाल लगाकर योगदान दिया जाता है इस से प्राप्त आय को वहीं संस्था में प्रदान किया जाता है, आदि का आयोजन करते हैं। उपाध्यक्ष रूपश्री जैन ने बताया कि आगामी सत्र में महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे साथ ही स्वास्थ्य संबंधी भी अनेक नई गतिविधियां आयोजित की जाएगी ।
इस दौरान बड़ा धड़ा एवं पुलक मंच अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, एवं जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष आरके बोहरा, प्रमोद सोगानी, आर.के. पाटोदी, विनय गदिया, इंदु जैन, संजय सोनी, विमल गट्टी, अशोक जैन, अनिल जैन सहित जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे।
No comments