नारी उत्थान पर परिपत्र का विमोचन
अजमेर। किसी भी समाज की सभ्यता का परिचायक चिन्ह उसकी स्त्रियों की स्थिति है । अगर वह अपनी आजादी,अधिकारो के लिए किसी पर निर्भर नही है तो वह स्वतंत्र है । स्वयं प्रयत्नशील एवम संकल्पबद्ध है । उक्त उद्धगार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब 3233 ई 2 के प्रान्तपाल डॉ ड़ी एस चौधरी ने वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा में लायंस क्लब अजमेर उमंग की पूर्व अध्यक्ष एवम प्रांतीय सभापति आभा गांधी व माधुरी गर्ग द्वारा लिखे परिपत्र का विमोचन करते हुए कहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने कहा कि नारी परिवार, समाज,राष्ट्र, व विश्व के लिए उत्थान की महत्वपूर्ण एवम प्रभावी कड़ी है । विमोचन के दौरान संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओ एस माथुर, आर पी शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल मणिलाल गर्ग, ओ एल दवे भी मौजूद थे। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि परिपत्र में नारी उत्थान के लिए संगोष्ठी, पत्र वाचन, परिसंवाद,विविधरूपेण सहायता कार्यक्रम, शैक्षिक कार्य, व्याख्यान, रैली आदि आयोजित कर स्वावलंबन बनाने के लिए जागरूक किया गया है । परिपत्र को पूरे प्रान्त में वितरित किया जाएगा ताकि सभी लायन साथी नारी उत्थान एवम सशक्तिकरण के लिए के अधिकाधिक कार्य कर सके।
इस अवसर पर इंदु टांक,लायन महेंद्र जैन मित्तल, अशोक गर्ग, दीपक दोसी, सुशील कंदोई, अशोक टांक सहित अन्य मौजूद थे ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री लायन सतीश बंसल ने कहा कि नारी परिवार, समाज,राष्ट्र, व विश्व के लिए उत्थान की महत्वपूर्ण एवम प्रभावी कड़ी है । विमोचन के दौरान संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल, क्षेत्रीय अध्यक्ष ओ एस माथुर, आर पी शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल मणिलाल गर्ग, ओ एल दवे भी मौजूद थे। प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि परिपत्र में नारी उत्थान के लिए संगोष्ठी, पत्र वाचन, परिसंवाद,विविधरूपेण सहायता कार्यक्रम, शैक्षिक कार्य, व्याख्यान, रैली आदि आयोजित कर स्वावलंबन बनाने के लिए जागरूक किया गया है । परिपत्र को पूरे प्रान्त में वितरित किया जाएगा ताकि सभी लायन साथी नारी उत्थान एवम सशक्तिकरण के लिए के अधिकाधिक कार्य कर सके।
इस अवसर पर इंदु टांक,लायन महेंद्र जैन मित्तल, अशोक गर्ग, दीपक दोसी, सुशील कंदोई, अशोक टांक सहित अन्य मौजूद थे ।
No comments