Breaking News

संत हाथीराम का तीन दिवसीय मेला संपन्न, रंगारंग कार्यक्रम में नाचे झूमे श्रद्धालु

अजमेर। संत हाथीराम धाम दरबार किशन गुरनानी मौहल्ला देहली गेट के बाहर आश्रम में योगेश्वर महन्त हाथीराम के तीन दिवसीय मेले का बुधवार को समापन अनेक आयोजनो के साथ किया गया। सिंधी गीत संगीत के भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम में गायक भगत धनश्याम ने अनेक गीत भजन सुनाकर श्रद्वालुओ और भक्तो ने झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया।

पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के महासचिव एवं संत हाथीरराम दरबार के प्रवक्ता रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस अवसर पर ईश्वर गोबिन्द धाम संत कंवरराम कालोनी फायसागर रोड के महंत स्वामी ईसरदास उदासी ने अपने सत्संग प्रवचनों में कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है और यह अवसर बार बार नहीं मिलता है इसलिए हमें चाहिये कि संतो के बताये माग्र पर चलकर वर्तमान जीवन को सफल बनायें। संत ईसरदास ने भजन योगेश्वर हाथीराम जो ही मेलो ईन्दो को भागन वारो हली करे भाग वरायो तथा अन्य सुनाकर वातावरण भक्तिमय बनाया। भगत राधूराम एवं उनकी मण्डली ने पल्लव कार्यक्रम के अवसर पर समस्त भक्तगणो को मेले के सफल समापन पर शुभकामनाऐं प्रदान की और कहा कि अपने जीवन काल में प्रतिदिन के समय का कम से कम 2.5 घंटा परमात्मा में याद में बिताना चाहिये।
       

No comments