Breaking News

ब्यावर दुखांतिका प्रकरण में उच्च स्तरीय बैठक संपन्न, घटना के कारणों, जिम्मेदार लोगों एवं पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर हुई चर्चा

अजमेर। ब्यावर में गैस सिलेंडर के कारण हुई दुखांतिका प्रकरण में उच्च स्तरीय बैठक आज राजस्व मंडल सभागार में जांच अधिकारी एवं अध्यक्ष वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में घटना के कारणों, लापरवाही, जिम्मेदार लोगों एवं भविष्य में ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय व सुझावों पर चर्चा की गई।
   
राजस्व मंडल के उप निबंधक एवं नोडल अधिकारी सुरेश सिंधी ने बताया कि राजस्व मंडल अध्यक्ष वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्यावर दुखांतिका से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में घटना के कारणों, जिम्मेदार लोगों, दोषी पक्षों को लेकर चर्चा हुई। जांच अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से भविष्य में ऎसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए किए जाने वाले संभावित उपायों एवं सुझावों पर भी चर्चा की।
   
बैठक में राजस्व मंडल सदस्य विजय सोनी, शासन सचिव खाद्य विभाग, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह, उपखंड  पीयूष समारिया सहित रसद पुलिस, चिकित्सा, ऑयल कंपनी, नगर परिषद, अग्नि शमन एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments