Breaking News

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित

अजमेर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अबूसुफियान चौहान की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक बुधवार  को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

 
चौहान ने कहा कि जिले में पर्यटन से संबंधित स्वीकृत एवं प्रगतिरत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। बैठक में राष्ट्रीय तीर्थ यात्रा स्थल पुनरूद्धार एवं आध्यात्मिक (प्रसाद) योजना के अन्तर्गत अजमेर तथा पुष्कर में स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 2017-18 में किशनगढ़ में पीताम्बर की गाल  के संरक्षण एवं विकास कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश प्रदान किए। इसी प्रकार पर्यटन विकास के संबंध में विभिन्न प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

इस अवसर पर जिला रसद  अधिकारी संजय माथुर जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सीबी नवल, पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जौहरी, सहायक निदेशक रतन लाल तूनवाल तथा इन्टेक के अजमेर संयोजक महेन्द्र विक्रम सिंह उपस्थित थे।

No comments