Breaking News

विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था की पोल, पिस्टल लेकर सदन में पहुंचे विधायक मनोज न्यांगली

jaipur, rajasthan, vidhan sabha, rajasthan assembly, rajasthan vidhansabha, sadulpur mla, bsp mla, manoj nyangali, mla manoj nyangali entered in assembly with pistol, sadulpur mla manoj nyangali with pistol, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सुरक्षा व्यवस्था किस कदर मजबूत है, इसको लेकर आज उस वक्त पोल खुल गई, जब सादुलपुर से बसपा के विधायक मनोल न्यांगली पिस्टल के साथ सदन में पहुंच गए। ऐसे में विधानसभा में दाखिल होने के लिए मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरने के बावजूद हथियार लेकर सदन में पहुंचने से यहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

चूरू जिले के सादुलपुर से बसपा के विधायक मनोज न्यांगली जब विधानसभा के द्वार पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे, तब उनके कुर्ते की जेब के नीचे से पिस्टल दिखाई दे रही थी। मामला तूल पकड़ा तो न्यांगली ने कहा कि मानवीय भूल के कारण वे पिस्टल ले आए और जब उन्हें इस बात का पता चला तो वे खुद सदन से बाहर आ गए। उन्होंने कहा कि वे सीधे अपनी विधानसभा क्षेत्र से आ रहे थे और जल्दबाजी में पिस्टल जेब में ही रह गई, जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था।

गौरतलब है कि विधानसभा परिसर में हथियार लेकर दाखिल होने पर रोक है और इसे लेकर विधानसभा के सभी सदस्यों को हिदायत भी दी हुई है। इसके साथ ही विधानसभा में दाखिल होने के लिए कई प्रकार की सुरखा जांचों से होकर भी गुजरना होता है, जिसमें ​मेटल डिटेक्टर भी शामिल है। इन तमाम इंतजामों के बावजूद बसपा विधायक के हथियार समेत सदन में पहुंचने से विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खुलती नजर आई है।

No comments