लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर सर्वधर्म सभा का किया आयोजन
अजमेर। आज स्काॅउट एंड गाइड के जनक लाॅर्ड बेडेन पाॅवेल एवं लेडी बेडेन पाॅवेल की जयंती के अवसर पर स्थानीय संघ एसोसिएशन स्काॅउट एंड गाइड के तत्वाधान में एच.के.एच. विद्यालय द्वारा एक ’’सर्वधर्म सभा’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती, लार्ड बेडेन पाॅवेल व लेडी बेडेन पाॅवेल की तस्वीरों पर माल्यार्पण द्वारा की गई। तत्पश्चात् मोहनलाल साबू, आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड ने अतिथिगण विनोद दत्त जोशी, जिला स्काॅउट कमिशनर, उम्मेद सिंह राठौड़,पवन कुमार स्वामी, ए.के. अग्रवाल को स्काफ पहनाकर सम्मानित किया। विनीता शर्मा प्रभारी स्काॅउट एंड गाइड एच.के.एच. पब्लिक स्कूल ने सविता शर्मा आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड को स्काफ पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों की प्रमुख प्रार्थनाओं को प्रस्तुत करके एच.के.एच. के विद्यार्थियों ने सर्वधर्म सम्मान की भावना जागृत की तथा वातावरण को शांत व शीतल बना दिया। तत्पश्चात् एच.के.एच. विद्यालय के रोवर्स और सैन्ट्रल गलर्स् की रेजर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एच.के.एच. विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना भी उपस्थित रहे।
मोहनलाल साबू एवं सविता शर्मा आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड ने बेडेने पाॅवेल के जीवन और कार्यों, स्थानीय संघ तथा स्काॅउट के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य हरिकिशन सोनी जी ने अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सम्मानित रोवर्स व रेजर्स को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती, लार्ड बेडेन पाॅवेल व लेडी बेडेन पाॅवेल की तस्वीरों पर माल्यार्पण द्वारा की गई। तत्पश्चात् मोहनलाल साबू, आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड ने अतिथिगण विनोद दत्त जोशी, जिला स्काॅउट कमिशनर, उम्मेद सिंह राठौड़,पवन कुमार स्वामी, ए.के. अग्रवाल को स्काफ पहनाकर सम्मानित किया। विनीता शर्मा प्रभारी स्काॅउट एंड गाइड एच.के.एच. पब्लिक स्कूल ने सविता शर्मा आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड को स्काफ पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों की प्रमुख प्रार्थनाओं को प्रस्तुत करके एच.के.एच. के विद्यार्थियों ने सर्वधर्म सम्मान की भावना जागृत की तथा वातावरण को शांत व शीतल बना दिया। तत्पश्चात् एच.के.एच. विद्यालय के रोवर्स और सैन्ट्रल गलर्स् की रेजर्स को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एच.के.एच. विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना भी उपस्थित रहे।
मोहनलाल साबू एवं सविता शर्मा आजीवन सदस्य स्काॅउट एंड गाइड ने बेडेने पाॅवेल के जीवन और कार्यों, स्थानीय संघ तथा स्काॅउट के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्राचार्य हरिकिशन सोनी जी ने अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित किया एवं सम्मानित रोवर्स व रेजर्स को बधाई दी।

No comments