चेटीचंड पर होंगे अनेक कार्यक्रम तैयारी बैठक 3 मार्च को
अजमेर। झूलेलाल धाम में सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साहेब के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर शोभा यात्रा साहित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि यह निर्णय आज झूलेलाल धाम में आयोजित ट्रस्ट की मीटिंग में लिया गया पारवानी के अनुसार तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव का शुभारंभ 18 मार्च चेटीचंड के दिवस पर प्रातः आरती के बाद 10:00 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा उसके बाद श्रदालुओं द्वारा मुंडन संस्कार,जनेऊ संस्कार आदि परंपरागत कार्यक्रम के पश्चात बहिराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित करके भजन कीर्तन पंजड़े आदि कार्यक्रम के बाद आम भंडारे की प्रसादी होगी।
प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के अनुसार शाम 5:30 बजे ढोल व शहनाई के साथ छेज लगाकर बहराणा साहिब की सवारी के साथ इष्टदेव श्री झूलेलाल की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण देहली गेट ,गंज,किशन गुरनानी मोहला आदि क्षेत्रों में करवाकर झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब(कूआं) पर ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार सोमवार 19 मार्च को प्रातः 11:00 बजे ज्योति प्रज्वलित कर बहिराना साहब का कार्यक्रम भजन कीर्तन आरती पंजड़े के साथ होगा उसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित व संत महात्माओं के आशीर्वाद के बाद झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ झूलेलाल धाम से होगा शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि 10 बजे गंज गुरुद्वारा पर समाप्त होगी। 20 मार्च मंगलवार को सुबह झूलेलाल धाम में परंपरागत भगत का आयोजन होगा व पल्लव (अरदास) के बाद डोडो चटनी आदि प्रसाद के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।
कार्यक्रमों के व्यवस्थित व सफल संचालन के लिए 3 मार्च शनिवार को शाम 7:30 बजे देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर एक आम बैठक का आयोजन रखा गया है ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमनानी व अध्य्क्ष हेमनदास छबलानी ने समस्त समाज के अधिकतम लोगो से बैठक में भाग लेने का आव्हान किया है ट्रस्ट की बैठक में संतोष कुमार भावनानी, पदमकुमार लखानी, ताराचंद लालवानी व हीरानंद कलवानी भी उपस्थित थे
प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के अनुसार शाम 5:30 बजे ढोल व शहनाई के साथ छेज लगाकर बहराणा साहिब की सवारी के साथ इष्टदेव श्री झूलेलाल की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण देहली गेट ,गंज,किशन गुरनानी मोहला आदि क्षेत्रों में करवाकर झूलेलाल धाम स्थित बालम्बो साहिब(कूआं) पर ज्योत विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
प्रचार सचिव शंकर बदलानी के अनुसार सोमवार 19 मार्च को प्रातः 11:00 बजे ज्योति प्रज्वलित कर बहिराना साहब का कार्यक्रम भजन कीर्तन आरती पंजड़े के साथ होगा उसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित व संत महात्माओं के आशीर्वाद के बाद झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ झूलेलाल धाम से होगा शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई रात्रि 10 बजे गंज गुरुद्वारा पर समाप्त होगी। 20 मार्च मंगलवार को सुबह झूलेलाल धाम में परंपरागत भगत का आयोजन होगा व पल्लव (अरदास) के बाद डोडो चटनी आदि प्रसाद के साथ तीन दिवसीय महोत्सव का समापन होगा।
कार्यक्रमों के व्यवस्थित व सफल संचालन के लिए 3 मार्च शनिवार को शाम 7:30 बजे देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर एक आम बैठक का आयोजन रखा गया है ट्रस्ट के संरक्षक दौलतराम पमनानी व अध्य्क्ष हेमनदास छबलानी ने समस्त समाज के अधिकतम लोगो से बैठक में भाग लेने का आव्हान किया है ट्रस्ट की बैठक में संतोष कुमार भावनानी, पदमकुमार लखानी, ताराचंद लालवानी व हीरानंद कलवानी भी उपस्थित थे
No comments