Breaking News

ललिता दवे के निधन को बताया लायंस की अपूरणीय क्षति

अजमेर । लॉयनेस क्लब बहुप्रान्त 323 की पूर्व बहु प्रान्तीय अध्यक्ष,लॉयनेस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 की पूर्व अध्यक्ष  एवम प्रमुख सरंक्षक लायनेस ललिता जी दवे के निधन से स्तब्ध सभी लायन साथियो द्वारा शोक सभा का आयोजन शनिवार को मानसरोवर कॉलोनी वैशाली नगर स्थित लायंस भवन में आयोजित की गई।

लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय सचिव सीमा पाठक ने बताया कि इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके निधन से प्रान्त एवम मल्टीपल सहित लायंस को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति संभव नही है । सभा को लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, पूर्व प्रान्तपाल मणिलाल गर्ग, सुधीर सोगानी, संम्भागीय अध्यक्ष शशिकांत वर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश ओसवाल, संजय शर्मा, अरुणा माथुर सहित अन्य पदाधिकारियो ने संबोधित किया । प्रान्त के अनेक पदाधिकारी पारस लालवानी, नवीन सोगानी, आर पी शर्मा, राजेंद्र गांधी, लॉयनेस सीमा शर्मा, जाग्रति केवलरामनी सहित अनेक लायन साथी उपस्तिथ थे।  सभी उपस्तिथ जनो ने ललिता दवे को श्रंद्धाजलि अर्पित की एवम उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया । सभा का संचालन प्रान्तीय सचिव सतीश गुप्ता ने किया ।

No comments