Breaking News

वीडियो : कांग्रेस के 'विकास पगला गया' के बाद भाजपा ने दिया जबाव 'मैं ही गुजरात हूं, मैं ही विकास हूं'

अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी, नरेन्द्र मोदी, विधानसभा चुनाव, गुजरात गौरव यात्रा, gujarat, bjp, congress, narendra modi, gujarat news, gujarat congress, gujarat politics, gujarat assembly polls, gujarat (indian state), gujarat assembly elections, top news, pm modi, rahul gandhi, latest news, narendra, news in hindi, election, Vikas pagal ho gaya, main hi vikas hoon main hi gujarat hoon, main vikas hoon main hoon gujraat
नई दिल्ली। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक शह और मात के खेल दाव-पैच का दौर लगातार जारी है। हाल ही में कांग्रेस की ओर से भाजपा पर हमला बोलते हुए 'विकास पगला गया' के जुमले के बाद अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। कांग्रेस के जुमले 'विकास पगला गया' के बाद अब भाजपा ने इसका जबाव देते हुए कहा है कि, 'मैं ही गुजरात हूं, मैं ही विकास हूं।'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात बीजेपी में चुनावों की दस्तक को लेकर पॉलिटिकल वॉर दिखाई देने लगी है। इसी पॉलिटिकल वॉर के बीच विकास के एजेंडे और गुजरात मॉडल को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस ने 'विकास पागल हो गया है' का पहले नारा दिया था, जिसे हाल ही में कांग्रेस के भावी अध्यक्ष और वर्तमान उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुजरात दौरे के दौरान भुनाया था। कांग्रेस के इस जुमले के बाद अब भाजपा ने इसका जवाब देते हुए कहा है 'मैं ही गुजरात हूं, मैं ही विकास हूं।'


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा के रणनीतिकारों ने इस नारे को बहुत ही सोच-समझ कर ईजाद किया है, क्योंकि बीजेपी ने बहुत ही चतुराई से विकास के नारे को गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया है। बीजेपी ने जिस अंदाज में गुजरात और विकास को एक-दूसरे का पर्याय बनाया है, उसके बाद कांग्रेस के नेताओं को 'विकास पागल हो गया है' बोलने के पहले कई बार सोचने को मजबूर होना पड़ सकता है।

दरअसल भाजपा ने आज से शुरू हो रही 'गुजरात गौरव यात्रा' में इसी नारे को पंचलाइन के रूप में बनाया है। इस यात्रा के दौरान गुजरात के लोगों को पिछले 22 सालों में हुए विकास की दास्तां सुनाई जाएगी। भाजपा हर हाल में विकास के एजेंडे को ही सामने रखना चाहती है। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2002 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात गौरव यात्रा निकाली थी, जिसके बाद भाजपा को इसका जबरदस्त फायदा मिला था और उसने चुनावों में इसका नतीजा जीत के रूप में मिला था।

No comments