किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54 लाख रूपए के 12 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर । विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर 54 लाख रूपए के 12 विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 32 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 7 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 41 के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गूजरियावास में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की बाड़ी में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में हरिजन बस्ती बालाजी मन्दिर के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में भैरूजी का मन्दिर मार्बल सिटी हॉस्पिटल के पास शमशान में सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 11 में राजकीय शार्दुल बालिका माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 18 में राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 सांवतसर में लूटर बाबा की बगीची के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 36 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ला किशनगढ़ में कक्षा कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ में वार्ड संख्या 45 में बालाजी मन्दिर मैन रोड सांवतसर पर सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 34, 35 व 36 गुमानसिंह गेट के पास पंचदेव गणेश मन्दिर स्थित कांजी हाउस के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 4 लाख रूपए तथा किशनगढ़ वार्ड संख्या 32 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में 72 कुश्ती गद्दे मय कवर के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 32 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 7 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 41 के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गूजरियावास में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की बाड़ी में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में हरिजन बस्ती बालाजी मन्दिर के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में भैरूजी का मन्दिर मार्बल सिटी हॉस्पिटल के पास शमशान में सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 11 में राजकीय शार्दुल बालिका माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 18 में राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 सांवतसर में लूटर बाबा की बगीची के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 36 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ला किशनगढ़ में कक्षा कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ में वार्ड संख्या 45 में बालाजी मन्दिर मैन रोड सांवतसर पर सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 34, 35 व 36 गुमानसिंह गेट के पास पंचदेव गणेश मन्दिर स्थित कांजी हाउस के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 4 लाख रूपए तथा किशनगढ़ वार्ड संख्या 32 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में 72 कुश्ती गद्दे मय कवर के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
No comments