आशा की आमदनी हुई तीन गुनी
अजमेर। पीसांगन पंचायत समिति के कड़ेल ग्राम की सुश्री आशा मेहनत मजदूरी करके लगभग 150 रूपए की अनियमित आमदनी प्राप्त करती थी। यह अब तीन गुणा हो गई है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कड़ेल ग्राम पंचायत तथा सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवाला ने स्वच्छता में आगे रहने का बीड़ा उठाया। ऎसे में शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में राजमिस्ति्रयों की कमी आयी। जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत महिला मजदूरों को राजमिस्त्री कारीगर का प्रशिक्षण देने का निश्चिय किया। प्रशिक्षण के लिए सुश्री आशा का भी चयन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आशा पक्के निर्माण कार्य करने लगी। इसकी शुरूआत स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण से हुई।
धीरे-धीरे आशा के सधे हाथों से पक्के निर्माण में निखार आने लगा। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात अब आशा भवन निर्माण के कार्यों को करती है। वर्तमान में उसकी आय तीन गुणा बढ़कर 450 रूपए प्रतिदिन हो गई है। मजदूर के रूप में अनियिमित आमदानी की जगह अब कारीगर की नियमित मजदूरी प्राप्त होती है। साथ ही काम की लगन के कारण वह निर्माण कार्य के लिए अग्रिम आरक्षित भी रहती है।
धीरे-धीरे आशा के सधे हाथों से पक्के निर्माण में निखार आने लगा। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात अब आशा भवन निर्माण के कार्यों को करती है। वर्तमान में उसकी आय तीन गुणा बढ़कर 450 रूपए प्रतिदिन हो गई है। मजदूर के रूप में अनियिमित आमदानी की जगह अब कारीगर की नियमित मजदूरी प्राप्त होती है। साथ ही काम की लगन के कारण वह निर्माण कार्य के लिए अग्रिम आरक्षित भी रहती है।
No comments