Breaking News

आॅस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने की नागपुर फतेह, वनडे रैंकिंग में फिर बनी नम्बर 1

ऑस्ट्रेलिया, राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, विराट कोहली, मैच, भारत, Nagpur, VCA Nagpur, Vidarbha Cricket Association, Cricket Stadium, India, Australia, India Vs Australia, India Wins, India Beat australia, India One Day Ranking, Team India Becomes Number One
नागपुर। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (वीसीए) में आज खेले जा रहे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से परास्त कर दिया है। इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा ने 125 रन की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। नागपुर वनडे में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक बार से नंबर वन पर पहुंच गई है।

आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 243 रनों का आसान लक्ष्य रखा था, जिसे मेजबान टीम ने रोहित शर्मा (125), अजिंक्य रहाणे (61) और कप्तान विराट कोहली (39) की बेहतरीन पारियों के दम पर 42.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 242 रनों पर सीमित कर दिया। 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट एरोन फिंच के तौर पर गिया। फिंच 32 रन के निजी स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए। फिंच का कैच जसप्रीत बुमराह ने पकड़ा। कप्तान स्मिथ इस मैच में अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्हें 16 रन पर केदार जाधव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वार्नर ने 53 रन की शानदार पारी खेली और उनकी पारी का अंत अक्षर पटेल ने किया। वार्नर का कैच मनीष पांडे ने पकड़ा। पीटर हैंड्सकौंब 13 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर रहाणे के हाथों लपके गए। हेड को अक्षर पटेल ने 42 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 

इसके बाद स्टॉयनिस जसप्रीत बुमराह का शिकाब बन गए। बुमराह ने उन्हें 46 रन पर एलबीडब्लयू आउट कर दिया। मैथ्य वेड 20 रन बनाकर कैच आउट हुए। वेड का कैच बुमराह की गेंद पर रहाणे ने पकड़ा। फॉकनर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए जबकि कूल्टर नाइल बिना खाता खोले ही भुवी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।  भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिए।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 22.3 ओवरों में 124 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के लिए जीत की राह आसान कर दी। रहाणे ने सीरीज में लगातार चौथा और रोहित शर्मा ने लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया। रहाणे एक बार फिर शतक नहीं बना सके और 61 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी निभाई।

इस दौरान रोहित ने अपना 14वां शतक और साथ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 6000 रन भी पूरे किये। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सबसे तेज़ 2000 रन पूरे किये। रोहित का शतक भारत की तरफ से सीरीज का पहला शतक था। रोहित शर्मा 125 रन बनाकर आउट हुए और उसके बाद विराट कोहली भी 39 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि मनीष पांडे (11) ने विजयी चौका लगाते हुए केदार जाधव (5) के साथ टीम को 42.5 ओवर में जीत दिला दी।

No comments