Breaking News

राजस्थान के सभी कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली का बुलावा, राहुल गांधी के साथ होगी अहम बैठक

Jaipur, Rajasthan, Congress, MLAs, Congress MLA, Rahul Gandhi, Rajasthan Politics
जयपुर। राजस्थान में अगले साथ होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां सत्ताधारी पर्टी भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत कांग्रेस चुनाव से पूर्व खुद को हर तरीके से मजबूत करने की कवायद में जुट गई है, ताकि सत्ता वापसी के प्रयासों में जुटी कांग्रेस की चुनावी कवायद में किसी तरह की कोई कमी न रहने पाए।

इसी चुनावी कवायद को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में खासा फोक्स किया है और इसी के तहत राजस्थान के सभी कांग्रेसी विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 16 मई को दिल्ली में राजस्थान के सभी कांग्रेस विधायकों के साथ चर्चा करेंगे, जिसमें चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत की जा सकती है। इसके लिए सभी विधायकों को बुलावा भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि विधायकों की राहुल गांधी से मुलाकात और चर्चा का प्लेटफॉर्म तैयार करने में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का अहम रोल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही में डूडी ने राहलु गांधी से सभी विधायकों के साथ मिलने और चर्चा करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे राहुल ने स्वीकार कर लिया था। ऐसे में 16 मई को राहुल गांधी की विधायकों के होने वाली चर्चा काफी बहम मानी जा रही है।


No comments