पशु क्रूरता निवारण समिति की ओर निकाली गई संवेदना रैली
अजमेर। जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की ओर से रविवार को संवेदना रैली निकाली गई। पशु पक्षियों के प्रति अपनी संवेदना दर्शाने के लिए जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के चैयरमेन अजमेर जिला कलेक्टर द्वारा यह आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबित विभिन शिक्षण संस्थाओ के विद्यार्थियों ,नागरिको ने प्रातः चौपाटी पर एकत्रित होकर पशु-पक्षियों के प्रति संवेदना जताने के लिए नारे, बैनर, हाथों में तख्तिया लेकर बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर विभिन प्रतियोगिता हुई। जिसमे रंगोली ,स्केटिंग ,ड्राइंग ,सामान्य ज्ञान के प्रशन का आयोजन किया गया।
कर्यक्रम के सचिव अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि संजय सेठी के नेतृत्व में हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एचकेएच स्कूल, द्वित्य स्थान पर माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, तृतय स्थान पर ब्लॉसम स्कूल विजेता रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता डॉ. मनोज माथुर, ललित सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमे प्रथम स्थान पर लिटिल एंगल्स स्कूल,द्वित्य स्थान पर मयूर स्कूल तृत्य स्थान पर ब्लॉसम स्कूल विजेता रही।
स्केटिंग प्रतियोगिता रायन स्कूल के प्रशिक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमे आयु वर्ग के अनुसार अंडर 12 में रायन इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही, अंडर 14 में रयान इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही, अंडर 16 में प्रथम संस्कृति स्कूल, द्वितय रयान इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही। ड्राइंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता धर्मेंद्र सिंह चौहान, त्रिलोक माहेश्वरी के नेतृत्व में हुई जिसमे विभिन कक्षाओं के वर्गों के अनुसार ग्रुप 1 से 3 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय एचकेएच स्कूल, तृतय एमपीएस स्कूल विजेता रही।
ग्रुप 4 से 6 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल तृत्य ब्लॉसम स्कूल, विजेता रही। ग्रुप 7 से 9 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय क्वीन मैरी स्कूल, तृत्य ब्लॉसम स्कूल, विजेता रही। ग्रुप 10 से 12 में प्रथम सेंट मैरी स्कूल, द्वित्य एमपीएस स्कूल, तृत्य गवर्मेन्ट स्कूल वैशाली नगर अजमेर विजेता रही। इस मौके पर वि-केयर की मंजू शर्मा, टोल्फा की रिचेल-राइट, जेमा का विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।
कर्यक्रम के सचिव अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि संजय सेठी के नेतृत्व में हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एचकेएच स्कूल, द्वित्य स्थान पर माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, तृतय स्थान पर ब्लॉसम स्कूल विजेता रहे। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता डॉ. मनोज माथुर, ललित सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित हुई। जिसमे प्रथम स्थान पर लिटिल एंगल्स स्कूल,द्वित्य स्थान पर मयूर स्कूल तृत्य स्थान पर ब्लॉसम स्कूल विजेता रही।
स्केटिंग प्रतियोगिता रायन स्कूल के प्रशिक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमे आयु वर्ग के अनुसार अंडर 12 में रायन इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही, अंडर 14 में रयान इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही, अंडर 16 में प्रथम संस्कृति स्कूल, द्वितय रयान इंटरनेशनल स्कूल विजेता रही। ड्राइंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता धर्मेंद्र सिंह चौहान, त्रिलोक माहेश्वरी के नेतृत्व में हुई जिसमे विभिन कक्षाओं के वर्गों के अनुसार ग्रुप 1 से 3 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय एचकेएच स्कूल, तृतय एमपीएस स्कूल विजेता रही।
ग्रुप 4 से 6 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल तृत्य ब्लॉसम स्कूल, विजेता रही। ग्रुप 7 से 9 में प्रथम ब्लॉसम स्कूल, द्वितय क्वीन मैरी स्कूल, तृत्य ब्लॉसम स्कूल, विजेता रही। ग्रुप 10 से 12 में प्रथम सेंट मैरी स्कूल, द्वित्य एमपीएस स्कूल, तृत्य गवर्मेन्ट स्कूल वैशाली नगर अजमेर विजेता रही। इस मौके पर वि-केयर की मंजू शर्मा, टोल्फा की रिचेल-राइट, जेमा का विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया।
No comments