Breaking News

छात्रसंघ चुनाव परिणाम : राजस्थान विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी जीते!

rajasthan university election,rajasthan university,rajasthan university election result,student union election result 2022,rajasthan news,student union election,rajasthan university election 2022,rajasthan university election news,rajasthan university student union election,rusu election,student union election 2022,rajasthan university student union,rajasthan student election,rajasthan election,rajasthan student union election,student election result

जयपुर। राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों के मतदान के बाद आज आज मतगणना की जा रही है, जिसमें अलग-अलग कॉलेजों एवं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी सामने आने लगा है। इन्हीं में से राजस्थान यूनिवर्सिटी के परिणामों ने सबको चौंका दिया है। प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने 1300 वोटों से जीत हासिल कर ली है, जबकि महासचिव पद पर NSUI के संजय ने जीत हासिल की है। हालांकि चुनाव परिणामों की औपचारिक घोषणा किया जाना अभी बाकी है।

राजस्थान में हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद आज मतगणना की जा रही है। आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती के बाद अब तक प्रदेश के कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को परिणाम घोषित किए चुके हैं, वहीं कुछ जगहों पर मतगणना अब भी जारी है। इन चुनावों में सबसे ज्यादा नजर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर और जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के चुनाव परिणामों पर है, जहां NSUI के अलावा ABVP और SFI की साख दांव पर है।

निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल के सामने एबीवीपी, एनएसयूआई के अलावा एक राज्य मंत्री की बेटी भी उम्मीदवार थे। नागैर के छोटे से गांव धामणिया के निर्मल चौधरी राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद तक पहुंच गए हैं। निर्मल की रात-दिन की मेहनत और उसके जुझारूपन ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया। साधारण परिवार में जन्मे निर्मल के पिता दयालराम चौधरी पेशे से सरकारी अध्यापक हैं। वहीं उनकी माता रूपादेवी साधारण ग्रहणी है। साथ ही मां रूपादेवी खेतीबाड़ी भी देखती हैं। निर्मल भी समय मिलने पर मां को खेती के काम में हाथ बंटाते हैं।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज परिणाम :

  • महाराजा कॉलेज जयपुर में संदीप गुर्जर अध्यक्ष बने
  • कॉमर्स कॉलेज में अदित्य शर्मा अध्यक्ष बने
  • राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज सिंह चूंडावत अध्यक्ष बने
  • महारानी कॉलेज में मानसी वर्मा बनी अध्यक्ष

महारानी कॉलेज :

  • मानसी वर्मा बनी अध्यक्ष
  • महासचिव पर ज्योति राठौड़
  • संयुक्त सचिव पर शहनाज निर्विरोध चुनी

महाराजा कॉलेज :

  • अध्यक्ष पद पर संदीप गुर्जर
  • उपाध्यक्ष पद पर गोविन्द
  • महासचिव पद पर सार्थक
  • संयुक्त सचिव पद पर अतुल शर्मा विजय
संस्कृत विश्वविद्यालय में चारों पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत :
  • पंकज कुमावत बने छात्रसंघ अध्यक्ष
  • प्रतिद्वंद्वी एबीवीपी के भुवनेश्वर पारीक को 34 मतों से हराया
  • उपाध्यक्ष पद पर दीपांशु नाथावत, महासचिव पद पर मनोज सिंह सैन 
  • संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप भदाला ने की जीत हासिल

No comments