Breaking News

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर छोटी काशी जयपुर के आराध्य देव गोविन्ददेवजी मंदिर से देखिए लाइव

Govind dev ji jaipur Live, Govind dev ji Live, गोविन्ददेवजी मंदिर, लाइव, गोविन्ददेवजी लाइव दर्शन

जयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छोटी काशी के नाम से विख्यात राजस्थान की राजधानी जयपुर के आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। गोविंददेवजी मंदिर में आज सुबह की मंगला आरती के साथ ही यहां पर श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं और लोग भक्ति रस में सराबोर होकर श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।

लाइव दर्शन के लिए यहां क्लिक करें

आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब देखते हुए यहां पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, वहीं यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए यातायात की भी विशेष व्यवस्था की गई है। यह यातायात व्यवस्था शाम 5 बजे से लेकर रात्रि अग्रिम आदेश तक लागू रहेगी।

No comments