कर्जमाफी-एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर जंतर-मंतर पर फिर जमा हुए किसान
नई दिल्ली। कर्जमाफी-एमएसपी सहित कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज महापंचायत का ऐलान किए जाने के बाद देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों का पहुंचना शुरू हो गया है। जबकि दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गई है। दूसरी ओर, किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक, लखीमपुरी हत्याकांड में शामिल बताये गये आशीष मिश्रा के पिता एवं मंत्री अजय कुमार मिश्रा को मंत्रिपद से हटाने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के उचित कार्यान्वयन की मांग को लेकर किसान समूह जंतर-मंतर पर महापंचायत आयोजन के लिए एकत्र हुए हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए टिकरी सीमा, रेलवे ट्रैक और मेट्रो स्टेशन के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एक फुलप्रूफ योजना चल रही है। यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है और लेगों को किसानों के महापंचायत के दौरान कई मार्गों से बचने के लिए सतर्क किया है। जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत के मद्देनजर टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, अशोक रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग पर यातायात के विशेष इंतजाम किये गये हैं।
Just to clarify: the "Kisan Mahapanchayat" being organised in Delhi today has nothing to do with Samyukt Kisan Morcha.
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 22, 2022
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता योगेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि किसान महापंचायत का एसकेएम से कोई लेना-देना नहीं है। यादव ने ट्वीट क्र कहा कि केवल स्पष्ट करने के लिए , आज दिल्ली में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई लेना-देना नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर बेरोजगारी को लेकर एक प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को गाजीपुर बॉर्डर पर हिरासत में ले लिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और उन्हें बेरोजगार युवकों से मुलाकात करने नहीं दिया गया।
No comments