Breaking News

जयपुर में अवैध कसीनो व डांस बार का पर्दाफाश, 13 महिलाओं सहित 84 गिरफ्तार

illegal casino and dance bar busted in jaipur, jaipur police, dance bar in jaipur, casino in jaipur, sayla bagh jaipur, कसीनो एवं डांस बार का पर्दाफाश, jaipur news, rajasthan news

जयपुर।
सीएसटी (क्राइम ब्रांच) पुलिस आयुक्तालय ने राजधानी जयपुर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अंतरराज्यीय कसीनो एवं डांस बार का पर्दाफाश किया है। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित फार्म हाउस सायपुरा बाग में दी गई दबिश में पुलिस ने इंवेट संचालक सहित 71 आरोपियों एवं 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 9 हुक्का, 7 टेबल, 44 अंग्रेजी शराब व 66 बीयर की बोतल, 14 लग्जरी कार, 1 ट्रक और नकदी बरामद की गई है। 

राजधानी जयपुर में शनिवार की देर रात पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने एक फार्म हाउस में छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे अंतरराज्यीय कसीनो का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की रेड पड़ते ही कसीनो में अफरा-तफरी मच गई। जुआ खेल रहे लोगों ने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। इस कसीनो में बाहरी प्रदेशों के हाईप्रोफाइल लोगों को शामिल किया जाता है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, (प्रथम) अजयपाल लाम्बा ने बताया कि  जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक फार्म हाउस में सूचना मिली थी कि यहां पर कसीनो चल रहा है, जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने देर रात फार्म हाउस में दबिश दी तो वहां शराब पार्टी चल रही थी और लोग मदहोश थे। जिस जगह शराब पार्टी चल रही थी, वहां शराब की बोतलों का ढेर लगा हुआ था। पुलिस ने दबिश देकर 13 महिलाओं और 71  लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह कसीनो ऑनलाइन पांच टेबल पर चल रहा था। पुलिस ने फार्म हाउस से 23 लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

illegal casino and dance bar busted in jaipur, jaipur police, dance bar in jaipur, casino in jaipur, sayla bagh jaipur, कसीनो एवं डांस बार का पर्दाफाश, jaipur news, rajasthan news

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू द्वारा प्रोग्राम अरेंज करना बताया गया है। साथ ही जयपुर शहर में मोतीडूंगरी थाना इलाका में रहने वाले किशन द्वारा शहर में होटल, खाना-पान एवं इवेंट की सभी व्यवस्थाएं करवाना बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित मनीष शर्मा जो मेरठ का रहने वाला है, जो देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह के इवेंट करता रहता है। मनीष अलग-अलग शहरों के जुआरियों के सम्पर्क में रहता है और इससे पहले वह नेपाल में इवेंट आयोजित करवा चुका है। 

कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार किए दे अधिकांश आरोपित बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं, जिनमें से अधिकाश तेलंगाना, हरियाणा, पजांब, कर्नाटक, उतरप्रदेश, दिल्ली व महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपित द्वारा इस तरह के इंवेट आयोजित किये जाकर उनमे हाईप्रोफाइल व देश के विभिन्न इलाकों से जुआरियों को बुलाए जाने की जानकारी भी सामने आई है।

No comments