Breaking News

कंगना रानौत की 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े निभाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार

shreyas talpade,atal bihari vajpayee,shreyas talpade atal bihari vajpayee emergency,shreyas talpade atal bihari vajpayee emergency see,emergency,shreyas talpade emergency,shreyas talpade atal bihari vajpayee emergency see first,shreyas talpade atal bihari vajpayee,shreyas talpade emergency first look,shreyas talpade to play atal bihari vajpayee,shreyas talpade atal bihari vajpayee emergency see first look,shreyas talpade atal bihari

मुंबई।
अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर कंगना रानौत इन दिनों सुर्ख़ियों में है। हाल ही में इस फिल्म में कंगना रानौत और अनुमप खेर का लुक सामने आने के बाद अब इस फिल्म से अभिनय करने वाले बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े का लुक भी सामने आ गया है। कंगना रानौत की इस फिल्म 'इमरजेंसी' में श्रेयस तलपड़े का जो लुक सामने वाया है, उसके मुताबिक श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे।

इस फिल्म को खुद कंगना रानौत निर्देशित और प्रोड्यूस कर रही हैं। साथ ही साथ वह इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार में अभिनय करती हुई भी नजर आएंगी। जबकि उनके अलावा अनुपम खैर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आने वाले हैं। सोशल मीडिया पर अपनी और अनुपम खैर की भूमिका की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद कंगना ने अब फिल्म में श्रेयस तलपड़े की भूमिका का फर्स्ट लुक भी रिलीव कर दिया है, जिसमे श्रेयस को अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में दिखाया गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस पोस्टर में अटल बिहारी वाजपेयी के यंग ऐज की झलक देखने को मिल रही है। श्रेयस तलपड़े के लुक को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "पेश है फिल्म 'इमरजेंसी' से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में श्रेयस तलपड़े, एक सच्चे राष्ट्रवादी, जिनका देश के लिए प्यार और गौरव अद्वितीय था। जो आपातकाल के समय एक युवा आगामी नेता थे।"

श्रेयस तलपड़े ने भी इस फिल्म में अपने लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "चहेते, दूरदर्शी, सच्चे देशभक्त और जनप्रिय नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की भूमिका निभाने के लिए खुद को काफी सम्मानित और खुश महसूस कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।"

गौरतलब है कि फिल्म में श्रेयस तलपड़े की भूमिका के लुक को रिलीव करने से पहले कंगना ने फिल्म में अपनी और अनुपम खैर की भूमिका के लुक को रिलीव किया है। 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली कंगना की इस फिल्म 'इमरजेंसी' वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की कहानी देखने को मिलेगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी।

No comments