कोरोना की तीसरी लहर की आहट! दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले, कुल केस बढ़कर हुए 20, देश में अब 97 हुई तादाद
नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने एक बार फिर से लोगों में दहशत पैदा कर दी है। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां ओमिक्रोन के कुल मामलों का संख्या बढ़कर अब 20 तक पहुंच गई है। इनमें से 10 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है और 10 अब भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है। जबकि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 97 हो गई है। ऐसे में ओमिक्रोन के बढ़ते मरीजों की संख्या से अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका गहराने लगी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आज ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई। मंत्री के मुताबिक LNJP में फिलहाल ओमिक्रोन जैसे लक्षण वाले कुल 40 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल को ओमिक्रोन मरीजों के इलाज के लिए समर्पित किया गया है। वहीं अस्पताल में समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है, क्योंकि एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले ज्यादातर यात्री वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
उधर, महाराष्ट्र के पुणे में स्कूल पहली से सातवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए फिर से खुल गए। ओमीक्रोन को देखते हुए कनाडा ने सभी देशवासियों को गैर-जरूरी यात्राएं न करने का सुझाव दिया है। कई कार्यक्रमों में दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है। भारत में ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 135.99 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं।
बता दें कि गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद देश में ओमिक्रोन मरीजों की संख्या 99 हो गई। कोरोना की हर लहर को सबसे ज्यादा झेलने वाला महाराष्ट्र ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा परेशान है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 32 केस, राजस्थान में 17 केस, दिल्ली में 20 केस, केरल में 5 केस, गुजरात में 5 केस, कर्नाटक में 8 केस, तेलंगाना में 8 केस, पश्चिम बंगाल में 1 केस, आंध्रप्रदेश में 1 केस, तमिलनाडु में 1 केस और चंडीगढ़ में 1 केस आ चुके हैं।
No comments