Breaking News

CDS बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर क्रेश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन

group captain varun singh, varun singh dies, varun singh death, varun singh passes away, group captain varun singh death, cds bipin rawat, helicopter crash

नई दिल्ली।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में CDS बिपिन रावत के साथ घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को हुए हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था, जबकि अकेले वरुण सिंह ही इस हादसे में जिंदा बचे थे, जिसके बाद वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।

भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की जानकारी दी है। ट्वीट में एयरफोर्स ने कहा कि भारतीय एयरफोर्स को यह बताते हुए काफी दु:ख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन का आज इलाज के दौरान आज निधन हो गया। वे 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे। एयरफोर्स अफसर उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं।

गौरतलब है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में गंभीर रूप से झुलस जाने की वजह से ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। पिछले गुरुवार को उन्हें तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था, जहां मंगलवार को उनकी हालत और बिगड़ने लगी थी और बुधवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, 'ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व, वीरता के साथ देश की सेवा की। उनके निधन से बेहद आहत हूं। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।'

उल्लेखनीय है कि 42 वर्षीय ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खोरमा कन्हौली गांव के रहने वाले थे। उनका जन्म दिल्ली में हुआ था और उनके पिता कृष्ण प्रतापसिंह सेना में कर्नल पद से रिटायर्ड हुए थे। वरुण के छोटे भाई तनुज सिंह मुम्बई में नेवी में हैं। उनकी पत्‍नी गीतांजली एक बेटा रिद रमन और बेटी आराध्या हैं। वरुण सिंह ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन वर्धमान के बैचमेट रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान ने ही 27 फरवरी 2019 को भारत की सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा था।

No comments