Breaking News

CDS Bipin Rawat Death : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों को श्रद्धांजलि

rajnath singh, om birla, defense minister rajnath singh, rajnath singh in parliament, pm narendra modi, cds bipin rawat, bipin rawat death, rajnath singh pays tribute to bipin rawat

नई दिल्ली।
तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरी के पास हुए सेना के एक हैलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में श्रद्धांजलि अर्पित ​की है। इस दौरान सदन में कुछ देर के लिए मौन भी रखा गया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राहुल गांधी ने इस हादसे पर ट्वीट कर अपनी श्रद्धांजलि दी है। सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार 10 दिसंबर को दिल्ली में किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी घटना पर शोक जताते हुए कहा कि, 'मैं अपनी और सदन की ओर से भारत के प्रथम सीडीएस, उनकी पत्नी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दु:खद मृत्यु पर शोक प्रकट करता हूं। जनरल बिपिन रावत ने हमारे देश की रक्षा व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन लाने में अभूतपूर्व योगदान दिया था। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धताओं एवं समर्पण के लिए याद रखा जाएगा।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक महान योद्धा का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया है और यह एक बहुत ही बड़ा नुकसान है। वहीं पिछले बुधवार से गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राज्यसभा के 12 निलंबित सांसदों ने सीडीएस जनरल रावत के निधन पर शोक जताते हुए आज धरना नही देने का फैसला किया। साथ ही इन सांसदों ने एक मिनट का मौन भी रखा। सभी सांसद आज समाजवादी पार्टी के समर्थन में लाल टोपी पहनकर आये थे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने सीडीएस बिपिन रावत और हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में (12 राज्यसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ) आज विरोध नहीं करने का फैसला लिया है।

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत भारतीय वायु सेना के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। भारतीय वायु सेना के इस एमआई-17 वीएच हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, जिसके कुछ ही देर बाद ये नीलगिरि में हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 63 वर्षीय सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गई थी। जबकि इस हादसे में केवल एक व्यक्ति ही जीवित बचा है।

No comments