तीन दिन की पूछताछ के बाद आखिर Rhea chakraborty को NCB ने किया गिरफ्तार
एनसीबी ने इससे पहले तीन रिया को को पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां आरोपियों के क्रोस एक्जामिनेशन के बाद रिया को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में रिया के भाई शोवित चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनको 9 सितंबर तक के लिए रिमांड पर लिया जा चुका और अब रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुशांत सिंह मामले में सीबीआई समेत तीनों एजेंसियों की जांच का सामना कर रहीं रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती देख रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश माने शिंदे ने ये पहले ही कहा था कि रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी से मोहब्बत करना गुनाह है तो वह प्यार का अंजाम भुगतने के लिए तैयार हैं। वहींरिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने शनिवार को एक बयान जारी कर उनके बेटे शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की निंदा की थी और कहा था कि मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है और मुझे नहीं पता कि इसके बाद कौन गिरफ्तार होगा।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह मामले में जब से ड्रग एंगल सामने आया है, तभी से रिया का नाम पूरे मामले में देखने को मिला है। हालांकि रिया ने खुद को इस विवाद से दूर रखने की कवायद जरूर की, लेकिन हर बार कुछ ना कुछ कनेक्शन सामने आया है। ऐसे में एनसीबी द्वारा रिया को गिरफ्तार किए जाने में हैरानी जैसा कुछ नहीं है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी सो पहले दीपेश सावंत ने रिया के खिलाफ कुछ ऐसी गवाही दी, जिससे एनसीबी को रिया के खिलाफ और पुख्ता सबूत मिले थे, वहीं एनसीबी को रिया के फोन के जरिए कई ऐसी चैट भी मिली, जिन्हें देख समझ आता है कि वे लगातार ड्रग्स की दुनिया से जुड़ी हुई थीं और कुछ ऐसे शख्स भी सामने आए हैं, जिनके संपर्क में रिया लगातार थीं।
बहरहाल, अब जबकि रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है तो ऐसे में ये साफ है कि सुशांत सिंह मामले में ड्रग एंगल सामने आने और उसके तार और भी कई लोगों से जुड़े होने की जानकारी मिलने के बाद अब नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से रिया की ड्रग मंडली और ड्रग रैकेट से जुड़े और भी कई नामों का खुलासा करने की दिशा में पड़ताल की जाएगी, जिसके बाद ड्रग रैकेट से जुड़े और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं, वहीं तीनों जांच एजेंसियों की पड़ताल के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सुशांत सिंह मामले का भी खुलासा किया जा सकता है, जिससे ये साफ हो जाएगा कि सुशांत सिंह ने खुदकुशी की थी या फिर एक सोची समझी साजिश के तहत उनका कल्त किया गया है। फिलहाल तीनों जांच एजेंसियां अपनी अपनी पड़ताल में जूटी हुई है।
No comments