Breaking News

गंभीर अपराध का तहकीकात मे हुआ खुलासा

बून्दी । ( हनुमान गौड़)  बालक के साथ हुआ था गंभीर अपराध  मामला शांति भंग  में निपटा दिया" 17 जुलाई 2020 को  अखबार  में  छपी खबर के सत्य तथ्य जानने हेतु बाल कल्याण समिति बूंदी न्यायिक मजिस्ट्रेट चेयरमैन श्री चतुर्भुज महावर सदस्य डॉ सुलोचना शर्मा  एवं श्रीमती साधना  श्रृंगी बालक के घर तहकीकात करने हेतु पहुंचे वहां जाने पर सामने आए तथ्य बेहद शर्मनाक पाए गए बालक के घर के सामने रहने वाले व्यापारी द्वारा  बालक के साथ कुछ ही दिनों के अंतराल में दो बार अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया था ।

घटना के बाद से ही  पीड़ित बालक  अनमना एवं डिप्रेशन का शिकार हो गया  है बाल कल्याण समिति न्याय पीठ द्वारा   पीड़ित बालक की समझाइश की गई एवं भविष्य के प्रति आशान्वित रहने एवं अध्ययन  मे मन लगाने  को कहा गया. बालक के माता-पिता भी निराश और डरे हुए  है.निराशा की बात यह है कि इस पूरे प्रकरण से सत्य तथ्य  को छिपाकर सामान्य  रूप दे दिया गया है जबकि यह प्रकरण पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज होना चाहिए बाल कल्याण समिति ने इस पूरे मामले की तह तक जाकर बालक को न्याय दिलाने के प्रति आश्वस्त किया

No comments