संविधान दिवस मनाया, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
बून्दी। (राजेन्द्र नागर) । करवर सहित आसपास के गांव में सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं पर संस्थाओं में मंगलवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया यहां राउमावि करवर में संविधान दिवस कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सुमन व्याख्याता ने किया ।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी ,निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके संस्था प्रधान बृज गोपाल दीक्षित, हरिकेश मीना कजोडी लाल प्रजापति, अंकुर सुवालका, सुनीता शर्मा ने संविधान दिवस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलमिंया में प्रधानाध्यपक अंजनी नागर ने सभी अध्यापको , छात्र -छात्राओ , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कुक कम हेल्पर को शपथ दिलाई गयी । इस अवसर विद्यालय स्टाफ महेश कुमार प्रजापति , अनिता शर्मा , अनिल यादव , कुक कम हेल्पर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथूदा में स्कूल प्रांगण मे संविधान दिवस पर प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ।
इस दौरान कार्य वाहक प्रधानाचार्य भजन लाल मीणा , व्याख्याता चन्द्र शेखर साहु , वरिष्ठ अध्यापक मीना सैनी, मीनु साहु, घनश्याम महावर, गोविन्द जैन, गोविन्द प्रकाश शर्मा, शिव जी लाल गुर्जर, राजबहादुर सुवालका , देवेन्द्र राठौर, मोरपाल बैरवा , गंगाराम मरमिट सहित स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी ,निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके संस्था प्रधान बृज गोपाल दीक्षित, हरिकेश मीना कजोडी लाल प्रजापति, अंकुर सुवालका, सुनीता शर्मा ने संविधान दिवस से संबंधित विस्तृत जानकारी दी।
इसी तरह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलमिंया में प्रधानाध्यपक अंजनी नागर ने सभी अध्यापको , छात्र -छात्राओ , आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कुक कम हेल्पर को शपथ दिलाई गयी । इस अवसर विद्यालय स्टाफ महेश कुमार प्रजापति , अनिता शर्मा , अनिल यादव , कुक कम हेल्पर ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे । इधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथूदा में स्कूल प्रांगण मे संविधान दिवस पर प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने शपथ ग्रहण की ।
इस दौरान कार्य वाहक प्रधानाचार्य भजन लाल मीणा , व्याख्याता चन्द्र शेखर साहु , वरिष्ठ अध्यापक मीना सैनी, मीनु साहु, घनश्याम महावर, गोविन्द जैन, गोविन्द प्रकाश शर्मा, शिव जी लाल गुर्जर, राजबहादुर सुवालका , देवेन्द्र राठौर, मोरपाल बैरवा , गंगाराम मरमिट सहित स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।
No comments