Breaking News

दो बाइकों में हुई भिड़ंत, एक जने की हुई मौत

बून्दी ।  देई थाना क्षेत्र के नैनवां-बूंदी मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक चितौडगढ़़ जिले के बोडियाना नई आबादी निवासी 30 वर्षीय सुरेश पुत्र करतार बंजारा अपने गांव से टोंक जिले के घाड़ गांव जा रहा था। तभी बीच रास्ते मे ही हादसे का शिकार हो गया ।

जिसे 108 एम्बुलेंस से नैनवां चिकित्सालय पहुचाया गया। जहां पर नैनवां अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई ।नैनवां थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। घटना वाला स्थान देई थाना क्षेत्र मेंनिकला तो नैनवां थाना पुलिस ने देई थाना पुलिस को सूचना दी। देई थाने से एएसआई श्योराज मीणा नैनवां चिकित्सालय पहुंचे। सूचना पर मृतक के परिजन भी चिकित्सालय पहुंचे।

जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई ने बताया कि मृतक के चाचा मोरपाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments