Breaking News

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, चार महिलाएं समेत 9 घायल

बून्दी । नैनवां उपखण्ड के देई थाना क्षेत्र के लीलदा गांव में जमीनी विवाद के विवाद के चलते दो पक्षो में खूनी झगड़ा हो गए । झगड़े में चार महिलाएं समेत 9 जने घायल हो गए ।

आपको बता दे इस खूनी संघर्ष में एक पक्ष के तीन महिलाएं सहित 5 जने घायल हो गए तो वही दूसरे पक्ष में एक महिला समेत 4 लोग घायल हुए है । जिनका CHC में उपचार जारी है ।
जानकारी के अनुसार दोनो पक्षो में काफी पुराने समय से जमीनी विवाद चल रहा था । 

इसी के चलते दो पक्षो में झगड़ा हो गया । देखते ही देखते झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया । हमले में दोनों ही पक्ष के लोगों को  गम्भीर छोटे आई है । एम्बुलेंस 104 की मदद से सभी घायलों को देई सामुदायिक अस्पताल भर्ती करवाया गया है । 

जहां पर सभी का इलाज जारी है । प्राथमिक उपचार के बाद दो गम्भीर घायलों को बून्दी रेफर किया गया । वही मामले की जानकारी मिलते ही  देई थाना पुलिस ने पहुचकर घायलों का पर्चा बयान लिया । मामले में पुलिस ने अनुसंधान जांच शुरू कर दी है ।

No comments