Breaking News

बून्दी । ( राजेंद्र नागर ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जरखोदा में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों का दो  दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ,  जिसमे सभी सदस्यों ने भाग लिया व प्रशिक्षकों ने जानकारी दी ।

कलमिंया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी नागर ने बताया कि शुक्रवार को शिविर में व्प्रशिक्षक लालचंद वर्मा, इशहाक मोहम्मद ने हमारा विद्यालय अपना विद्यालय अच्छा कैसे बने व कर्तव्य और अधिकार मिड डे मील अन्नपूर्णा दुध योजना के बारे में जानकारी दी ।
प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता  प्रधानाचार्य मुकेश पालीवाल ने की इस दौरान घासी लाल मेघवाल ,संजय नागर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।

No comments