टीवीएस मोटर्स ने लाॅन्च किया टीवीएस रेडियाॅन 'कम्यूटर ऑफ द ईयर' सेलेब्रेटरी स्पेशल एडीशन
जयपुर। दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने आज साल की सबसे ज़्यादा पुरस्कृत कम्यूटर मोटरसाइकल टीवीएस रेडियाॅन के 'कम्यूटर ऑफ द ईयर' सेलेब्रेटरी स्पेशल एडीशन के लाॅन्च की घोषणा की है। टीवीएस की रेडियाॅन मोटरसाइकल को दो स्पेशल एडीशन कलर्स में उतारा गया है, जिसमें एक कलर क्रोम ब्लैक है और दूसरा कलर क्रोम ब्राउन है। रेडियाॅन में कई आकर्षक फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें फ्रन्ट डिस्क ब्रेक, नए सशक्त थाई पैड डिज़ाइन, एम्ब्लेमिटक के साथ नया पेट्रोल टैंक कुशन, नए मैटेलिक लैवल, क्रोम रियर व्यू मिरर्स और क्रोम काब्र्यूरेटर कवर शामिल है।
ये नए प्रीमियम ग्राफिक्स इसके स्टाइलिश लुक को कई गुना बढ़ा देते हैं। मजबूत मैटल बिल्ड, सशक्त स्टाइल, आरामदायक राईड का संयोजन टीवीएस रेडियाॅन खासतौर पर मध्यमवर्गीय भारतीय युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। अगस्त 2018 में लाॅन्च की गई टीवीएस रेडियाॅन रोज़मर्रा में मोटरसाइकल चलाने वालों की पहली पसंद बन गई है और आज इसके 2 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं।
इस अवसर पर अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग) कम्यूटर मोटरसाइकल्स, स्कूटर्स एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि टीवीएस रेडियाॅन को विशेषज्ञों और उपभोक्ताओं से अभूतपूर्व प्यार मिला है। अपने लाॅन्च केे पहले साल के अंदर यह 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बुलंद पसंद बन चुकी है। इन उपभोक्ताओं का प्यार और भरोसा उनके लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। टीवीएस रेडियाॅन को समीक्षकों ने भी सराहा है, यह साल की सबसे ज़्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वाली मोटरसाइकल बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि इसका स्पेशल एडीशन टीवीएस रेडियाॅन के बुलंद डीएनए पर खरा उतरेगा और उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। आराम, प्रीमियम स्टाइल और व्यवहारिकता के इस संयोजन के साथ, मुझे विश्वास है कि टीवीएस रेडियाॅन और इसके उपभोक्ता आने वाले समय में भी जियो बुलंद बढ़ो बुलंद के वादे पर खरे उतरेंगे।
ये नए प्रीमियम ग्राफिक्स इसके स्टाइलिश लुक को कई गुना बढ़ा देते हैं। मजबूत मैटल बिल्ड, सशक्त स्टाइल, आरामदायक राईड का संयोजन टीवीएस रेडियाॅन खासतौर पर मध्यमवर्गीय भारतीय युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है। अगस्त 2018 में लाॅन्च की गई टीवीएस रेडियाॅन रोज़मर्रा में मोटरसाइकल चलाने वालों की पहली पसंद बन गई है और आज इसके 2 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं।
इस अवसर पर अनिरुद्ध हल्दर, वाईस प्रेज़ीडेन्ट (मार्केटिंग) कम्यूटर मोटरसाइकल्स, स्कूटर्स एण्ड कोरपोरेट ब्राण्ड, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा कि टीवीएस रेडियाॅन को विशेषज्ञों और उपभोक्ताओं से अभूतपूर्व प्यार मिला है। अपने लाॅन्च केे पहले साल के अंदर यह 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की बुलंद पसंद बन चुकी है। इन उपभोक्ताओं का प्यार और भरोसा उनके लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। टीवीएस रेडियाॅन को समीक्षकों ने भी सराहा है, यह साल की सबसे ज़्यादा पुरस्कार प्राप्त करने वाली मोटरसाइकल बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि इसका स्पेशल एडीशन टीवीएस रेडियाॅन के बुलंद डीएनए पर खरा उतरेगा और उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। आराम, प्रीमियम स्टाइल और व्यवहारिकता के इस संयोजन के साथ, मुझे विश्वास है कि टीवीएस रेडियाॅन और इसके उपभोक्ता आने वाले समय में भी जियो बुलंद बढ़ो बुलंद के वादे पर खरे उतरेंगे।
No comments