Breaking News

अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर महिलाऐं करें आधी आबादी का नेतृत्व : पासवान

jaipur, rajasthan, pushpa shekhawat, ramvilas paswan, lok janshakti party, jaipur news, rajasthan news, rajasthan news in hindi
जयपुर। केबिनेट मंत्री रामविलास पासवान को जन्मदिन पर दिल्ली में उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचे एक दल में शामिल पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा शेखावत और उपाध्यक्ष प्राची शेखावत ने पासवान से मुलाकात को बेहद खास बताया। 

शेखावत ने कहा कि जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे दल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी, वहीँ पासवान से हुई बातचीत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को मजबूत बनाने महिलाओं को राजनीतिक क्षेत्र में और अवसर प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर आधी आबादी का नेतृत्व कर सके। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन पर बधाई देने के लिए पहुंचे सभी शुभचिन्तकों का आभार जताया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments