Breaking News

झूलेलाल धाम में मनाया गया चंड उत्सव

अजमेर। देहली गेट स्थित झूलेलाल धाम में आज वैसाख चंड उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि आज शाम को प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में झूलेलाल धाम मण्डली द्वारा भजन कीर्तन पंजडों की प्रस्तुति दी गई जिसमें श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध होकर नाचे उसके पश्चात पजंआरती की गई पल्लव अरदास के बाद शहनाई और ढोल की धुन पर छेज लगाई गई तत्पश्चात आम भंडारे में प्रसादी का वितरण हुआ

विजय कुमार हंसराजानी  के अनुसार इस अवसर पर प्रकाश टहिल्यानी, पारस लौंगानी, हीरालाल कलवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी, मनोहर मोटवानी, मनोज अगनानी, नरेश बदलानी, महेश जेठवानी, तरुण लालवानी, जयप्रकाश सोनी, मोहन तुलस्यानी सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments