Breaking News

अजमेर दरगाह से निकाली गई नशामुक्ति रैली

अजमेर। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को दरगाह क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए रैली का आयोजन किया। विभिन्न धर्मों के लोग शरीक हुए।

गरीब नवाज सूफी मिशन सोसायटी के अध्यक्ष शेखजादा जुल्फीकार चिश्ती ने बताया कि ढाई दिन के झोंपड़े से रैली की शुरूआत हुई। रैली में अजमेर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ शक्तिसिंह शेखावत, चित्रकूट धाम के प्रमुख पाठक महाराज, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, अंजुमन सैयद जादगान के सहसचिव सैयद मुसब्बिर हुसैन चिश्ती, उपाध्यक्ष हाजी सैयद तौफिक चिश्ती, आलेबदर चिश्ती, गंज गुरुद्वारा के प्रधान दिलीप सिंह छाबड़ा, सिस्टर गीता कैरोल, फादर हीरालाल मैसी, जोगेन्दर सिंह दुआ, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, दरगाह थाना प्रभारी हेमराज सिंह, मौलाना अय्यूब कासमी आदि मौजूद थे। वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन से नशा करने वालों के साथ ही नशे के कारोबार करने वाले मुख्य लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। रैली में सैयद फख्र काजमी, घनश्याम रामरख्यानी, हाजी चांद खां, काजी मुनव्वर अली, आरिफ हुसैन, अब्दुल नईम खान, शेख कमर, नरेश पाटनी आदि मौजूद थे।

No comments