"गाँव-गाँव मतदान की अलख" मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
अजमेर। आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 स्वीप र्कायक्रम अंतर्गत आज मदारपुरा गाँव मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्वीप टीम के सदस्य सुखवीर सिंह द्वारा लूडो, साँप सीढ़ी का खेल ग्रामवासियों को खिलाया गया, जिसमे गाँव वालों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अजय शर्मा व अशोक शर्मा ने मतदान का संदेश देते हुए आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नोरंग सिंह एवं भावना शर्मा द्वारा गाँव वालों को मतदान प्रक्रिया ईवीएम/वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसके बाद मतदान प्रश्नोत्तरी का आयोजन मानसिंह गौड़ द्वारा किया, जिसका सभी ग्रामवासियों ने भाग लिया और परितोषिक प्राप्त किया। स्वीप प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ग्रामवासियों को मतदान की शपथ दिलाई। ग्रामवासियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, प्रधानाध्यापिका र्वतिका शर्मा के साथ जिला स्तरीय स्वीप टीम भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर नोरंग सिंह एवं भावना शर्मा द्वारा गाँव वालों को मतदान प्रक्रिया ईवीएम/वीवीपेट मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसके बाद मतदान प्रश्नोत्तरी का आयोजन मानसिंह गौड़ द्वारा किया, जिसका सभी ग्रामवासियों ने भाग लिया और परितोषिक प्राप्त किया। स्वीप प्रभारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने ग्रामवासियों को मतदान की शपथ दिलाई। ग्रामवासियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, प्रधानाध्यापिका र्वतिका शर्मा के साथ जिला स्तरीय स्वीप टीम भी उपस्थित थी।
No comments