भजन संध्या, पल्लव(अरदास) के साथ तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव संपन्न
अजमेर। पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट देहली गेट अजमेर के तत्वधान में तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव भजन संध्या के साथ संपन्न।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि पूज्य लाल साहिब का मंदिर "झूलेलाल धाम" सिंध की भांति झूलेलाल मोहल्ला देहली गेट के बाहर बना है। ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ हुआ झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गयी 6 अप्रैल भजन भाव, आरती, बहराणा साहब का भजन भाव, पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर आरती की गयी और पूज्य लाल साहब का श्रंगार कर झूलेलाल साहब की नगर परिक्रमा के साथ मनमोहक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा के समापन के बाद पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहिब कुआं पर परवान की गयी।
ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के सह संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि रविवार 7 अप्रैल को आम भणडारे की प्रसादी का वितरण किया गया व रात्रि को झूलेलाल सेवा मंडली के साथ प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर रात्रि 12:00 बजे पल्लव अरदास के साथ ढोलो चटनी आदि का प्रसाद वितरण कर तीन दिवसीय मेले का समापन किया गया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं वह गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार उक्त कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में श्री सर्व श्री हेमनदास छबलानी ,शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, पदम कुमार लखानी, मनोज पमनानी,कन्हैयालाल, रामस्वरूप,तुलसी सोनी, मनीष पारवाणी,मोहन तुलस्यानी, गुरमुख शिवनानी, वरलानी,महेश जेठवानी,मिरचूमल लालवानी ,मोहनदास सोनी,नथूमल रामचंदानी आदिका सहयोग सराहनीय रहा।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी प्रभु होतचंद लौंगानी ने बताया कि पूज्य लाल साहिब का मंदिर "झूलेलाल धाम" सिंध की भांति झूलेलाल मोहल्ला देहली गेट के बाहर बना है। ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 5 अप्रैल को ध्वजारोहण के साथ हुआ झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गयी 6 अप्रैल भजन भाव, आरती, बहराणा साहब का भजन भाव, पूज्य बहराणा साहिब की ज्योत प्रज्वलित कर आरती की गयी और पूज्य लाल साहब का श्रंगार कर झूलेलाल साहब की नगर परिक्रमा के साथ मनमोहक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा के समापन के बाद पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर झूलेलाल धाम परिसर स्थित बालम्भो साहिब कुआं पर परवान की गयी।
ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी के सह संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि रविवार 7 अप्रैल को आम भणडारे की प्रसादी का वितरण किया गया व रात्रि को झूलेलाल सेवा मंडली के साथ प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन कर रात्रि 12:00 बजे पल्लव अरदास के साथ ढोलो चटनी आदि का प्रसाद वितरण कर तीन दिवसीय मेले का समापन किया गया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं वह गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
प्रचार कमेटी के विजय कुमार हंसराजानी के अनुसार उक्त कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं में श्री सर्व श्री हेमनदास छबलानी ,शंकरदास बदलानी, ताराचंद लालवानी, हीरानंद कलवानी, पदम कुमार लखानी, मनोज पमनानी,कन्हैयालाल, रामस्वरूप,तुलसी सोनी, मनीष पारवाणी,मोहन तुलस्यानी, गुरमुख शिवनानी, वरलानी,महेश जेठवानी,मिरचूमल लालवानी ,मोहनदास सोनी,नथूमल रामचंदानी आदिका सहयोग सराहनीय रहा।
No comments