Breaking News

प्रशासन ने दरगाह में पेश की चादर, उर्स के सफलता की मांगी दुआ

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 807वें सालाना उर्स के सफलता पूर्वक संपन्न होने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई।
   
संभागीय आयुक्त एल.एन. मीना, जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने मजार शरीफ पर चादर पेश कर उर्स के सफलता पूर्वक संपन्न होने की दुआ मांगी।
   
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम आनंदी लाल वैष्णव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अशोक योगी, उपखण्ड अधिकारी अर्तिका शुक्ला, प्रशिक्षु आईएएस तेजस्वी राना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। खादिम मुकद्दस मोईनी ने उन्हें जियारत करायी।

No comments