Breaking News

जागेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि पर पुरे दिन चलेगा पूजन

अजमेर। सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था तथा मंदिर भक्त मंडली की ओर से दिनांक 04 मार्च सोमवार को प्राचीन बालाजी कहार समाज मंदिर स्थित प्राचीन जागेश्वर महादेव मंदिर मदार गेट अजमेर पर महाशिवरात्रि  के पावन अवसर पर पुरे दिन विशेष पूजा अर्चना करी जाएगी।

संस्था  अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में  पंडित योगेश गौतम द्वारा 5 पंडितों के साथ सुबह 7 बजे से भोलेनाथ का  रूद्रीपाठ के साथ दूध से अभिषेक किया जायेगा इसके बाद सुबह 9 बजे महाआरती करी जाएगी।  शाम 6 बजे जागेश्वर महादेव का नयनाभिराम श्रंगार किया जायेगा 7 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरित किया जायेगा।  इसके पश्चात् रात्रि 9 :30  बजे शिवरात्रि की विशेष पूजा आरंभ करी जाएगी जो की मध्य रात्रि तक चलेगी।  इस पूजन में जागेश्वर महादेव का पंचामृत अभिषेक किया जायेगा।  साथ ही कालदोष निवारण के लिए विशेष पूजा  करवाई जाएगी।

सभी कार्यक्रमों में अध्यक्ष मनीष गोयल, योगेश गौतम, देेवेन्द्र गुप्ता, कमल कुमार, जय गोयल,  मुकेश गर्ग, राहुल गोयल, एस के शर्मा, देवी शंकर रंगा, प्रेम सिंह, ललित लोढ़ा, निखिल जैन और मंदिर भक्त मंडली उपस्थित रहेगी।

No comments